scriptलॉकडाउन में तफरी करना पड़ा भारी, क्वरांटाइन वार्ड में करनी होगी सफाई | Lockdown violation magistrate sentenced unique punishment in Jhunjhunu | Patrika News

लॉकडाउन में तफरी करना पड़ा भारी, क्वरांटाइन वार्ड में करनी होगी सफाई

locationझुंझुनूPublished: Mar 31, 2020 03:08:26 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो युवकों को अनूठी सजा दी गई है। इन युवकों से क्वरांटाइन वार्ड में दो घंटे तक सफाई कार्य करवाया जाएगा।

Lockdown violation magistrate sentenced unique punishment in Jhunjhunu

Quarantined the young man and his family who returned from Moscow in P

नवलगढ़ (झुंझुनूं)। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो युवकों को अनूठी सजा दी गई है। इन युवकों से क्वरांटाइन वार्ड में दो घंटे तक सफाई कार्य करवाया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान वार्ड 13 निवासी अब्दुल व तनसीर सोमवार को बिना किसी वजह के बाहर घूम रह थे। पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़कर न्यायालय उपखण्ड मजिस्ट्रेट नवलगढ़ के समक्ष पेश किया।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट मुरारी लाल शर्मा ने मामले की सुनवाई करते हुए परिशांति बनाए रखने के लिए पाबंद करते हुए दोनों को तीन दिन तक लगातार कस्बे के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित क्वरांटाइन वार्ड में प्रतिदिन दो घंटे सफाई कार्य करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने तीन दिन बाद दोनों के स्वास्थ्य केन्द्र में सफाई कार्य करने के फोटोग्राफ सहित प्रमाण पत्र पेश करने के आदेश भी दिए हैं।
लॉकडाउन में दवाई लेकर जा रहे युवक की पुलिस की पिटाई से हुई मौत, जीरों नंबर एफआईआर हुई दर्ज

एसडीएम मुरारी लाल शर्मा ने आमजन को लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिना किसी वजह के बाहर नहीं घूमें। यदि कोई बिना कारण बाहर घूमते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो