scriptझुंझुनू: लोहार्गल मन्दिर के महाराज दुर्घटना में घायल, सीकर जाते समय हुआ हादसा | Lohargal Temple Maharaj Injured in Road Accident | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनू: लोहार्गल मन्दिर के महाराज दुर्घटना में घायल, सीकर जाते समय हुआ हादसा

www.patrika.com/rajasthan-news/

झुंझुनूDec 09, 2018 / 07:43 pm

dinesh

Lohargal dham
झुंझुनू। उदयपुरवाटी-लोहार्गल से सीकर जाते समय सडक़ हादसे में राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल लोहार्गल मंदिर के महाराज अश्विनी दास गम्भीर रुप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब लोहार्गल मंदिर में महाराज अश्विनी दास की कार को सामने से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे मे महाराज अश्विनी दास गम्भीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद महाराज अश्विनी दास को सीकर के कल्याण अस्पताल में लाया गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां भीड़े दो गुट, मारपीट में कई हुए घायल

वहीं हादसे की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग कल्याण अस्पताल पहुंच गए। महाराज आगामी 16 व 17 तारीख को होने वाले सूर्य संत चरण पादुका स्थापना महोत्सव कार्यक्रम के कार्ड विरतण करने के लिए जा रहे थे।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनू: लोहार्गल मन्दिर के महाराज दुर्घटना में घायल, सीकर जाते समय हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो