झुंझुनू। उदयपुरवाटी-लोहार्गल से सीकर जाते समय सडक़ हादसे में राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल लोहार्गल मंदिर के महाराज अश्विनी दास गम्भीर रुप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब लोहार्गल मंदिर में महाराज अश्विनी दास की कार को सामने से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे मे महाराज अश्विनी दास गम्भीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद महाराज अश्विनी दास को सीकर के कल्याण अस्पताल में लाया गया।
वहीं हादसे की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग कल्याण अस्पताल पहुंच गए। महाराज आगामी 16 व 17 तारीख को होने वाले सूर्य संत चरण पादुका स्थापना महोत्सव कार्यक्रम के कार्ड विरतण करने के लिए जा रहे थे।