scriptअगर कांग्रेस की सरकार बनी तो मोदी के नोटबंदी की होगी जांच -सीएम गहलोत | lok sabha election 2019 CM gehlot in jhunjhunu target on modi | Patrika News

अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो मोदी के नोटबंदी की होगी जांच -सीएम गहलोत

locationझुंझुनूPublished: Apr 11, 2019 07:08:39 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

Lok Sabha Election 2019 : नोटबंदी में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। गुजरात चुनाव में ट्रक भरभर नोट बांटे गए थे। इसकी मुझे पुक्ता जानकारी है। हमारी सरकार केन्द्र में आई तो नोटबंदी की जांच करवाई जाएगी।

अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो मोदी के नोटबंदी की होगी जांच -सीएम गहलोत

अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो मोदी के नोटबंदी की होगी जांच -सीएम गहलोत

झुंझुनूं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) गुरुवार को केन्द्र की भाजपा सरकार (BJP) व प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, केन्द्र सरकार मुद्दों की बात नहीं कर रही है। पिछले चुनाव में उन्होंने महंगाई कम करने, दो करोड़ को रोजगार देेन सहित अनेक वादे किए थे। लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। केन्द्र सरकार अब अपनी नाकामियां छिपाने के लिए धर्म, मंदिर, मस्जिद व राष्ट्रवाद के नाम पर जनता की भावनाएं भडक़ा रही है। बस डिपो के पास गुरुवार दोपहर बाद कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार की नामांकन रैली को सबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि भाजपा जाति व धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है। देश में नफरत फैलाई जा रही है। लोकतंत्र खतरे में है। यदि मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बन गए तो पता नहीं फिर चुनाव भी होंगे या नहीं। नोटबंदी में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। गुजरात चुनाव में ट्रक भरभर नोट बांटे गए थे। इसकी मुझे पुक्ता जानकारी है। हमारी सरकार केन्द्र में आई तो नोटबंदी की जांच करवाई जाएगी। झुंझुनूं (Jhunjhunu) के काम नहीं रुकेंगे। खेल विवि फिर से शुरू करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि केन्द्र सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए मंदिर, मस्जिद की बात कर रही है। अब हम कड़ी से कड़ी जोड़ेंगे। इस दौरान प्रत्याशी श्रवण कुमार, अनेक विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों ने भी सभा को सबोधित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो