scriptबंदूक दिखाकर लूटा सरसों से भरा ट्रक, ड्राइवर को दो दिन तक बनाए रखा बंधक | looted of truck loaded with Mustard in chirawa jhunjhunu | Patrika News

बंदूक दिखाकर लूटा सरसों से भरा ट्रक, ड्राइवर को दो दिन तक बनाए रखा बंधक

locationझुंझुनूPublished: Jun 07, 2018 11:39:25 am

Submitted by:

Vinod Chauhan

किठाना से दूदू के लिए जा रहा सरसों से भरा ट्रक लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है।

looted of truck loaded with Mustard in chirawa jhunjhunu

बंदूक दिखाकर लूटा सरसों से भरा ट्रक, ड्राइवर को दो दिन तक बनाए रखा बंधक

चिड़ावा.

किठाना से दूदू के लिए जा रहा सरसों से भरा ट्रक लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को खेतड़ी जेल से प्रोड्क्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुछताछ में लूट को वारदात को कबूल कर लिया। सीआई रामप्रताप चारण ने बताया कि 26 अप्रेल 2018 को चनाना निवासी प्रदीपकुमार महाजन ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनकी फर्म से 22 अप्रेल को ट्रक लोड हुआ था। जिसे ड्राइवर इस्माइलपुर निवासी भंवरसिंह व कंडेक्टर शेरसिंह लेकर गए थे। उक्त गाड़ी में दूदू में खाली होनी थी। मगर तय समय पर नहीं पहुंची। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने ड्राइवर-खलासी से पुछताछ की। जिसमें सामने आया कि 22 अपे्रल की रात गुढ़ा के पास अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी लूट ली। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। इस बीच आरोपी सतीश उर्फ खुंडा, विकास उर्फ विक्की, कुंदन, आकाश उर्फ मोटा को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने लूट की इस वारदात का भी खुलासा कर दिया। ऐसे में पुलिस ने चारों आरोपियों को खेतड़ी सब जेल से बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। सीआई चारण ने बताया कि आरोपियों से पुछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पुछताछ में अन्य वारदात खुलने की भी संभावना है।


हथियार दिखाकर लूटा था ट्रक
आरोपियों ने सरसों से भरे ट्रक को हथियार दिखाकर लूटा था। मामले के अनुसार 22-23 अप्रेल की दरम्यानी रात ट्रक किठाना से सरसों भरकर दूदू जा रहा था। इस बीच आरोपियों ने ट्रक का पीछा करते हुए गुढ़ा के पास रुकवा लिया। ट्रक के ड्राइवर व खलासी को बंधक बना लिया। आरोपियों ने ड्राइवर-खलासी को दो दिन तक बंधक बनाए रखा तथा 25 अप्रेल को राजगढ़-हिसार हाईवे पर छोड़ गए। ड्राइवर-खलासी ने आकर वारदात की जानकारी दी। ट्रक में दो सौ तीन क्विंटल नब्बे किलो सरसों थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो