Video झुंझुनूं आई ऐसी मशीन, पुस्तक को स्कैन कर नेत्रहीनों को सुनाएगी
झुंझुनूPublished: Sep 09, 2023 12:12:08 am
राजस्थान के झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर गांधी चौक के पास स्थित जिला पुस्तकालय में अत्याधुनिक तकनीक की मशीन लगाई गई है। यह मशीन विशेषतौर पर दृष्टीबाधित बालकों व युवाओं के लिए है। इस मशीन में विशेष प्रकार का स्कैनर लगा हुआ है। यह स्कैनर पहले पुस्तक को पढ़ता है। फिर कम्प्यूटर में लगे विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से समझकर स्पीकर से सुनाता है।


Video झुंझुनूं आई ऐसी मशीन, पुस्तक को स्कैन कर नेत्रहीनों को सुनाएगी
Government library jhunjhunu झुंझुनूं. खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकने वाले दृष्टीबाधित युवाओं व उनके परिजनों के लिए अच्छी खबर है। अब वे अपनी पढाई आगे जारी रख सकेंगे। इसके अलावा झुंझुनूं में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे। किसी भी प्रकार की पुस्तक को मशीन के सहयोग से आसानी से सुन सकेंगे।
राजस्थान के झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर गांधी चौक के पास स्थित जिला पुस्तकालय में अत्याधुनिक तकनीक की मशीन लगाई गई है। यह मशीन विशेषतौर पर दृष्टीबाधित बालकों व युवाओं के लिए है। इस मशीन में विशेष प्रकार का स्कैनर लगा हुआ है। यह स्कैनर पहले पुस्तक को पढ़ता है। फिर कम्प्यूटर में लगे विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से समझकर स्पीकर से सुनाता है। इसके माध्यम से बालक किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। कम्प्यूटर का की बोर्ड व माउस भी बोलने वाले लगे हुए हैं। जिन बालकों को ब्रेल लिपि नहीं आती, वे भी इस विशेष मशीन के माध्यम से पुस्तक को सुन सकते हैं।