वीडियो: महंत ने चेले से खुद को करवाया धमकी भरा फोन
झुंझुनूPublished: May 26, 2023 12:30:50 am
सस्ती लोकप्रियता के लालच में स्वयं को धमकी भरा फोन करवाने वाले गणेशनाथ आश्रम के महंत योगी रविनाथ के शिष्य गांगियासर निवासी चन्द्रप्रकाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। महंत ने सऊदी अरब में बैठे अपने चेले चंद्रप्रकाश से ही खुद के फोन पर धमकी भरा फोन करवाया था। पुलिस को उसकी तलाश थी।


वीडियो: महंत ने चेले से खुद को करवाया धमकी भरा फोन
बिसाऊ. सस्ती लोकप्रियता के लालच में स्वयं को धमकी भरा फोन करवाने वाले गणेशनाथ आश्रम के महंत योगी रविनाथ के शिष्य गांगियासर निवासी चन्द्रप्रकाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। महंत ने सऊदी अरब में बैठे अपने चेले चंद्रप्रकाश से ही खुद के फोन पर धमकी भरा फोन करवाया था। पुलिस को उसकी तलाश थी।