झुंझुनूPublished: Aug 07, 2023 03:05:37 pm
Kirti Verma
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान चलाया जा रहा है।
झुंझुनूं. जिले के हर गांव में अब वीरों के नाम शिला पर अंकित किए जाएंगे। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के सभी 980 गांवों व 336 ग्राम पंचायतों में बुधवार से 15 अगस्त तक शिला फलकम पर वीरों के नाम अंकित किए जाएंगे। इसके अलावा वहां जिले में 75 स्थानीय पौधों से अमृत वाटिकाएं तैयार की जाएंगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने सभी विकास अधिकारियों को अभियान के तहत कार्यक्रम करवाने के निर्देश दिए हैं।