scriptजिलेभर में मदर्स डे पर हुए विभिन्न आयोजन, माता पिता के चरण स्पर्श करने की दिलाई गई शपथ | mothers day celebration in jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

जिलेभर में मदर्स डे पर हुए विभिन्न आयोजन, माता पिता के चरण स्पर्श करने की दिलाई गई शपथ

जिलेभर में मदर्स डे पर हुए विभिन्न आयोजन, माता पिता के चरण स्पर्श करने की दिलाई गई शपथ

झुंझुनूMay 13, 2018 / 06:46 pm

Vinod Chauhan

mothers day celebration in jhunjhunu

झुंझुनूं.

एसीआई गु्रप ऑफ एज्यूकेशन की ओर से संचालित सुप्रभात मॉडल स्कूल, झुंझुनूं में ‘मदर्स डे’ मनाया। इस मौके पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा आठ की छात्रा नयना मित्तल प्रथम स्थान पर, कक्षा पांच की छात्रा खुशबू द्वितीय स्थान पर तथा कक्षा छह का छात्रा हार्दिक तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर अभिभावक माता के रूप में दिव्या शर्मा, आशा, ज्योति, सुलोचना, सुमन, सोनिका, रीना, शिखा मितल आदि उपस्थित थे। सोनिका देवी को सुपर मॉम के रूप में चुना गया व पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयलक्ष्मी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलम शर्मा थी। प्रतियोगिता में उल्लेखनीय विडियो क्लिपिंग बनाने वाले का पुरस्कृत किया। प्रधानाध्यापक विद्याधर सरावग सभी का आभार जताया।

माननगर स्थित मदर केयर स्कूल में मदर्स डे मनाया गया। संस्था निदेशक डा. महेश बिस्सू ने बताया कि इस दौरान मदर्सथीम पर कार्ड मेकिंग एवं ड्राइंग तथा सोलो सोंग एवं सोलो डांस प्रतियोगिता हुइ्र। जिसमें कनिष्क, रायना, रिदम, निलेश, दिक्षा, माही, दिव्या, आलोक, सिमरन एवं तबसुम ने सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस दौरान सुनील पूनियां, अनिल, मनफूल, सर्वेश, सुनीता, राजबाला, पूजा, पूनम फरजाना, आस्मा, अफसा आदि मौजूद थे। इसी प्रकार स्टार एकेडमी में मदर्स डे मनाया गया। जिसमें ममतामयी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में उर्मिला यादव, तहसीलदार दमयन्ती कंवर, प्रधानाचार्या नीतू न्यौला, व्याख्याता सरोज यादव, पार्षद मंजू चैहान, कृष्णा ढाका, इन्दिरा निर्वाण, आकाशवाणी जयपुर के कार्यक्रम अधिकारी डा. गौरव यादव, डा. आदित्य झाझडिया आदि ने बतौर अतिथि शिरकत की। एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया।संचालन मूलचन्द झाझडिया एवं रेणुका कटेवा ने किया।

पचेरी. सिंघानिया विश्वविद्यालय की सह ईकाई नर्मदा देवी सिंघानियां इंटरनेशल स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सरोज चौधरी ने की। वहीं छात्र-छात्राओं की माताओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। स्कूल प्राचार्या डॉ. सरोज चौधरी ने बताया कि मातृ दिवस पर स्कूल में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें म्युजिकल चेयर, गुबारे फुलाना व फोडऩा, चोटी में परांदा लगाना सहित अनेक प्रतियोगिताएं हुई। म्युजिकल चेयर में प्रतिभा पचेरी, नीतू, उर्मिला खटोटी की ढाणाी, पे्रमलता अलीपुर विजेता रही। परांदा चोटी प्रतियोगिता में प्रियंका खटोटी की ढाणी, उर्मिला सांतौर व प्रतिभा पचेरी विजेता रही। संचालन डॉ. शिवकांत शर्मा ने किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. पवन त्रिपाठी, अनूप शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह ने निभाई।

गुढ़ागौडज़ी. दौरासर स्थित एजिस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को मदर्स डे मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा अपनी माताओं के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाए तथा पौधों को गोद लिया। संस्था प्रधान अमर सिंह नैण सचिव विजेन्द्र सिंह ने मदर्स डे के बारे में बताया। प्राचार्य नीतु शर्मा ने मदर्स डे पर बच्चों को प्रतिदिन-माता पिता के चरण स्पर्श करने की शपथ दिलाई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो