सात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने सात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। बताया कि झगड़े में शकुंतला 55 साल की मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट मृतका के पति रणवीर सिंह ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया है कि उसका भाई करीब दस दिन से जमीन विवाद के चलते हमें गालियां निकाल रहा था।
पकड़ लिया और शकुंतला पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया
रिपोर्ट में बताया है कि सोमवार को उसका भाई, बहन, भतीजा एवं भांजे खेत पर आए। खेत में ट्रैक्टर से पाड़ करने लगे जिन्हें रोका तो हम को गाली देने लगे। घर से बाहर आने पर मुझे पकड़ लिया और शकुंतला पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर चढ़ने के बाद सभी मौके से भाग गए।
राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों ने घोषित किया मृत
गंभीर अवस्था में उसे सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कुलोठ खुर्द गांव निवासी भांजे सुनील, कुलदीप, भाई नरेन्द्र, देवेन्द्र, बहन विनोद, शिल्लो व भतीजे लोकेश के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया है।
जमीन बंटवारे को लेकर विवाद था, आरोपियों की तलाश
जमीन बंटवारे को लेकर विवाद था। झगड़े में महिला की मौत हो गई। आरोपी मौके से भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है।
- सुरेश शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक चिड़ावा