scriptडीजल चुराने पर मालिक व उसके साथियों ने ले ली चालक की जान | murder in moi singhana | Patrika News

डीजल चुराने पर मालिक व उसके साथियों ने ले ली चालक की जान

locationझुंझुनूPublished: Jan 27, 2022 11:02:22 pm

Submitted by:

Rajesh

पूछताछ में आरोपी ट्रक मालिक अमित कुमार ने बताया कि चालक धर्मपाल, अमित कुमार, मेघपुर निवासी मुकेश कुमार अहीर व देवीपुरा तन हमीरवास (चूरू) निवासी ट्रक खलासी सोनू उर्फ भगता ने 21 जनवरी की रात को शराब पार्टी की थी।

डीजल चुराने पर मालिक व उसके साथियों ने ले ली चालक की जान

डीजल चुराने पर मालिक व उसके साथियों ने ले ली चालक की जान


#murder in moi singhana


सिंघाना. पुलिस ने मोई सद्दा मोड़ के पास मिले व्यक्ति के शव का खुलासा करते हुए ट्रक मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि मोई सद्दा मोड़ के पास सड़क किनारे मिले एक व्यक्ति के शव की शिनाख्त घाघस तन नगीना(हरियाणा) के धर्मपाल वाल्मीकि के रूप में हुई थी। वहीं परिजनों ने ट्रक मालिक अमित जाट पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया। जिसमें सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम व डीएसपी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में टीमों ने अमित जाट को हिरासत में लिया तथा पुलिस थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ट्रक मालिक अमित कुमार ने बताया कि चालक धर्मपाल, अमित कुमार, मेघपुर निवासी मुकेश कुमार अहीर व देवीपुरा तन हमीरवास (चूरू) निवासी ट्रक खलासी सोनू उर्फ भगता ने 21 जनवरी की रात को शराब पार्टी की थी। शराब पार्टी के दौरान सामने आया कि ट्रक चालक धर्मपाल ने ट्रक से डीजल चोरी किया था।
#murder in moi singhana

इस बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई तथा लाठियों से धर्मपाल के साथ मारपीट की। जिससे धर्मपाल की मौत हो गई। पुलिस ने राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मोई पुरानी गांव निवासी अमित जाट व मेघपुर निवासी मुकेश कुमार अहीर को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि मामले में लिप्त देबीपुरा निवासी सोनू उर्फ भगता की तलाश की जा रही है। जिसको शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि 22 जनवरी को मोई सद्दा मोड़ के पास सड़क किनारे धर्मपाल की हत्या कर शव सड़क किनारे पटक गए थे। खुलासा करने वाली टीम में सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम, गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी सुभाष लाम्बा, हैंड कॉस्टेबल सत्यवीरसिंह, अजय भालोठिया, रतनलाल, रविन्द्र चौपड़ा, सुरेन्द्र काजला व विक्रमसिंह शामिल थे।
#murder in moi singhana
बीडीके में किया सम्मान

झुंझुनूं. गणतंत्र दिवस पर राजकीय बीडीके अस्पताल में कोरोना के दौरान अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों का सम्मान किया। पीएमओ डा. वीडी बाजिया ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शीशराम गोठवाल, एमसीएच प्रभारी डा. पुष्पा रावत, वरिष्ठ निश्चेतना विशेषज्ञ डा. अंजना माथुर, पीसीएमओ डा. एसए जब्बार, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. राजेश डूडी, डा. सपना झाझडिया, नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल टेलर, टीकाकरण प्रभारी ओमप्रकाश जांगीड़, रेडियो अधीक्षक सुशील शर्मा, नर्सिंग अधिकारी हजारीलाल, कविता, शिखा, सुनिता डूडी, फार्मासिस्ट दिनेश सैनी, सूचना सहायक अशोक रोलन, कम्प्यूटर आपरेटर महेंद्र, दीपक, आक्सीजन प्लांट टैक्नीशियन बलजीत, सुरक्षा गार्ड मुकेश, हैल्पर कमलेश, विकास, राजकुमार, सफाईकर्मी कृष्ण, विशाल, नीलम एवं नर्सिंग विद्यार्थी ममता, एकता, निशा को सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो