#murder in moi singhana इस बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई तथा लाठियों से धर्मपाल के साथ मारपीट की। जिससे धर्मपाल की मौत हो गई। पुलिस ने राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मोई पुरानी गांव निवासी अमित जाट व मेघपुर निवासी मुकेश कुमार अहीर को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि मामले में लिप्त देबीपुरा निवासी सोनू उर्फ भगता की तलाश की जा रही है। जिसको शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि 22 जनवरी को मोई सद्दा मोड़ के पास सड़क किनारे धर्मपाल की हत्या कर शव सड़क किनारे पटक गए थे। खुलासा करने वाली टीम में सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम, गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी सुभाष लाम्बा, हैंड कॉस्टेबल सत्यवीरसिंह, अजय भालोठिया, रतनलाल, रविन्द्र चौपड़ा, सुरेन्द्र काजला व विक्रमसिंह शामिल थे।
#murder in moi singhana
बीडीके में किया सम्मान झुंझुनूं. गणतंत्र दिवस पर राजकीय बीडीके अस्पताल में कोरोना के दौरान अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों का सम्मान किया। पीएमओ डा. वीडी बाजिया ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शीशराम गोठवाल, एमसीएच प्रभारी डा. पुष्पा रावत, वरिष्ठ निश्चेतना विशेषज्ञ डा. अंजना माथुर, पीसीएमओ डा. एसए जब्बार, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. राजेश डूडी, डा. सपना झाझडिया, नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल टेलर, टीकाकरण प्रभारी ओमप्रकाश जांगीड़, रेडियो अधीक्षक सुशील शर्मा, नर्सिंग अधिकारी हजारीलाल, कविता, शिखा, सुनिता डूडी, फार्मासिस्ट दिनेश सैनी, सूचना सहायक अशोक रोलन, कम्प्यूटर आपरेटर महेंद्र, दीपक, आक्सीजन प्लांट टैक्नीशियन बलजीत, सुरक्षा गार्ड मुकेश, हैल्पर कमलेश, विकास, राजकुमार, सफाईकर्मी कृष्ण, विशाल, नीलम एवं नर्सिंग विद्यार्थी ममता, एकता, निशा को सम्मानित किया गया।
बीडीके में किया सम्मान झुंझुनूं. गणतंत्र दिवस पर राजकीय बीडीके अस्पताल में कोरोना के दौरान अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों का सम्मान किया। पीएमओ डा. वीडी बाजिया ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शीशराम गोठवाल, एमसीएच प्रभारी डा. पुष्पा रावत, वरिष्ठ निश्चेतना विशेषज्ञ डा. अंजना माथुर, पीसीएमओ डा. एसए जब्बार, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. राजेश डूडी, डा. सपना झाझडिया, नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल टेलर, टीकाकरण प्रभारी ओमप्रकाश जांगीड़, रेडियो अधीक्षक सुशील शर्मा, नर्सिंग अधिकारी हजारीलाल, कविता, शिखा, सुनिता डूडी, फार्मासिस्ट दिनेश सैनी, सूचना सहायक अशोक रोलन, कम्प्यूटर आपरेटर महेंद्र, दीपक, आक्सीजन प्लांट टैक्नीशियन बलजीत, सुरक्षा गार्ड मुकेश, हैल्पर कमलेश, विकास, राजकुमार, सफाईकर्मी कृष्ण, विशाल, नीलम एवं नर्सिंग विद्यार्थी ममता, एकता, निशा को सम्मानित किया गया।