scriptनवलड़ी में निकाली कलश यात्रा, भागवत कथा शुरू | Nalwari extracted Kalash yatra, Bhagwat starts | Patrika News
झुंझुनू

नवलड़ी में निकाली कलश यात्रा, भागवत कथा शुरू

नवलगढ़. गांव नवलड़ी के ठाकुरजी मंदिर में रविवार से भागवत कथा शुरू हुई। कथा के शुभारम्भ पर कलश यात्रा निकाली गई। संदीप शर्मा ने बताया कि कलशयात्रा गाजे बाजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली। कथावाचक पंडित सुशील आनंद ने पहले दिन भागवत कथा का महात्म्य बताया।

झुंझुनूJul 15, 2019 / 12:39 pm

Datar

jhunjhunu news

नवलड़ी में निकाली कलश यात्रा, भागवत कथा शुरू

नवलड़ी में निकाली कलश यात्रा, भागवत कथा शुरू


नवलगढ़. गांव नवलड़ी के ठाकुरजी मंदिर में रविवार से भागवत कथा शुरू हुई। कथा के शुभारम्भ पर कलश यात्रा निकाली गई। संदीप शर्मा ने बताया कि कलशयात्रा गाजे बाजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली। कथावाचक पंडित सुशील आनंद ने पहले दिन भागवत कथा का महात्म्य बताया।
इस मौके पर हीरालाल रणवा, गोरधन मीणा, दिलीप कुमार, दामोदर प्रसाद शर्मा, धर्मपाल, विजेन्द्र, कुन्दन, अंकुर, मनोज, राजेश, श्रीराम, प्रितम, गंगाधर सैनी, कैलाश रणवा आदि मौजूद थे। कथा का समय दोपहर सवा 12 से शाम सवा पांच बजे तक है।
कथा में कृष्ण-विवाह के प्रसंग सुनाए

झुंझुनूं. श्रीनामदेव मंदिर में श्रीनामदेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से चल रही श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को विभिन्न प्रसंगों की व्याख्या की गई। कथा का वाचन कर रहे पंडित गोपाल दीक्षित ने कृष्ण विवाह सहित अन्य प्रसंग सुनाए। ट्रस्ट अध्यक्ष परमानंद सीकरवाल ने बताया कि सोमवार को सुबह 8.15 बजे हवन होगा।
मंदिर वार्षिक उत्सव में भण्डारा


पचलंगी. क्षेत्र के मावता गांव में स्थित जगदम्बा माता मंदिर के चौथे वार्षिक उत्सव आयोजन में मंदिर में रविवार को हवन व भंडारे का आयोजन हुआ ।
आयोजन समिति के भीम सिंह शेखावत ने बताया कि पं. हनुमान शर्मा के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने हवन किया महाआरती के बाद विशाल भण्डारें का आयोजन हुआ कार्यक्रम में प्रहलाद सिंह उपसरपंच उम्मेद सिंह, श्यामसिंह, बहादुर सिंह सहित उपस्थित थे।
गुरू पूॢणमा पर्व 16 को


पचलंगी. क्षेत्र के हंसनला धाम में गुरू पूॢणमा पर्व पर मंगलवार को कई धार्मिक आयोजन होंगे। धाम के संत हनुमान दास मौनी बाबा व आयोजन समिति के रोहिताश सैनी पचलंगी ने बताया कि इस अवसर पर धाम में स्थापित संतों की पादुका पूजन सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा जगदीश दास आश्रम साटिण्डा,दाता धाम जोधपुरा सहित कस्बे के विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम होंगे।
गोरक्ष धाम के पाटोत्सव पर बही भजनों की गंगा


पचलंगी. कस्बे मे काटली नदी के तट पर स्थित ऊँ शिव गोरक्ष धाम में मंदिर के 15 वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय वार्षिक धार्मिक आयोजन में रविवार को भगेगा संत तुलसीदास के सानिध्य में धर्म सभा हुई।
जिसमें भाती नाथ बुहाना बणी, द्वारकादास काल्यादह, मंदिर पुजारी गिरधारी नाथ सहित संतों ने गोसंरक्षण पर चर्चा करते हुए उपस्थित भक्तों को गोग्रास देने का संकल्प दिलाया। इससे पूर्व शनिवार को महावीर नाथ एण्ड पार्टी के द्वारा भजन संध्या हुई। मंदिर समिति के सदस्य मदन लाल कुड़ी, शिवपाल कुड़ी ने आए हुए संतों का सम्मान किया। महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ।
अमृतवाणी पाठ कर की कल्याण की कामना


नवलगढ़. अमृतवाणी संघ नवलगढ़ की ओर से रविवार को कस्बे स्थित राणीशक्ति मंदिर में सामूहिक संगीतमय अमृतवाणी पाठ करके विश्व शांति व प्राणी मात्र के कल्याण की कामना की गई। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा, अमृतवाणी पाठ, रामधुन व राम स्तुति की गई। सुभाष सिंह कछावा, अशोक शर्मा, संजय सिंगड़ोदिया व श्यामसुंदर मोदी ने नही चाहिए दिल दुखाना किसी का, सदा ना रहा है, सदा ना रहेगा, जमाना किसी का…. भजन सुनाकर भगवान को रिझाया।
इस मौके पर पुजारी श्यामबिहारी शर्मा, कैलाश चोटिया, अशोक सोनी, शकुंतला सोनी, संतोष त्रिवेदी, राम मोहन सेकसरिया, कैलाशचंद बिरोलिया, दुर्गाप्रसाद डीडवानिया, अमृता चोटिया, सूर्यकांत चोटिया, डॉ जगदीश प्रसाद कड़वासरा, मुरारी बगडिय़ा, उषा बिरोलिया, विष्णुदत्त रस्तौगी, कृष्णकांत डीडवानिया, अर्जुनलाल सैनी, गिरधारीलाल सैनी, हरीराम सैनी, नर्मदादेवी घोड़ेला, कैलाश शर्मा, सुनीता कंवर, अजयकिशोर चिरानिया, उमेश जोशी, दिनेश शर्मा, रणजीत अग्रवाल, संजय सोनी, सुभाष टेलर आदि मौजूद थे।
jhunjhunu news

Home / Jhunjhunu / नवलड़ी में निकाली कलश यात्रा, भागवत कथा शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो