झुंझुनू

खेतड़ी में नानूवाली बावड़ी के पास बांध टूटा

खेतड़ी के जलदाय विभाग में पानी भरा, सड़कों पर आया पानी

झुंझुनूJul 25, 2019 / 02:27 pm

Jitendra

खेतड़ी में नानूवाली बावड़ी के पास बांध टूटा

झुंझुनूं. झमाझम बरसात के चलते गुरुवार दोपहर को खेतड़ी क्षेत्र के गांव नानूवाली बावड़ी के पास बना बांध टूट गया। बांध के टूट जाने के कारण खेतड़ी के जलदाय विभाग में तीन-तीन फीट पानी भर गया। वहीं मुख्य सड़क पर पानी आ गया। जिससे लोगों को सड़क पार करने में परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार खेतड़ी के पास नानूवाली बावड़ी गांव के पास पौराणिक समय का बंधा भीतर के नाम से बांध बना हुआ है। इसमें बरसात का पानी ओवरफ्लों होने के कारण यह टूट गया। बांध के टूट जाने से आस-पड़ौस के लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है। जबकि प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
एलएंडटी की लापरवाही आई सामने
खेतड़ी में नानूवाली बावड़ी गांव के पास बंधा भीतर बांध के टूटने के पीछे एलएंडटी कंपनी की लापरवाही सामने आई है। पिछले दिनों एलएंडटी कंपनी की ओर से कुंभाराम लिफ्ट कैनाल योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई। एलएंडटी ने यह पाइप लाइन जब बांध सूखा तो इसके तले के बीच से इसकी मिट्टी की पाळ को तोड़ते तीन पाइप लाइनें डाली गई और इसके बाद मिट्टी से इसे पाट दिया गया। जानकारों के कहना है कि जब दोबारा मिट्टी डाली कर दीवार बनाई गई तो इसमें सुराग रह गए और अब पानी भरने से यह बांध टूट गया।
 

Home / Jhunjhunu / खेतड़ी में नानूवाली बावड़ी के पास बांध टूटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.