वीड़ियो कॉल भी कर रहा था। 12 मई 22 को सुबह उपखंड अधिकारी सुमन सोनल अपने कार्यालय का कार्य कर रही थी। तब तमाची खां उनके कार्यालय में आया तथा प्रार्थना पत्र देने के बहाने उपखंड अधिकारी का हाथ पकड़ने का प्रयास करने लगा। एसडीएम ने हाथ पीछे खींचते हुए तमाची खां को दुर्व्यवहार के लिए टोका तो जातिसूचक गालियां देने लगा और अपने साथ शादी करने की बात कही।
इसके बाद एसडीएम ने कर्मचारी को बुलाकर तमाची खां को कार्यालय से बाहर निकलवाया। तब भी तमाची खां भद्दी गालियां देते हुए व बर्बाद कर देने व चैन से नहीं रहने देने की बात कहकर बाहर निकला। एसडीएम सुमन सोनल ने रिपोर्ट में 10 मई से पहले भी तमाची खां द्वारा आपत्तिजनक पत्र भेजने की शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच डीवाई एसपी सतपालसिंह को दी है।
बयान देने आया था
मामले में आरोपी तमाची खा को मंगलवार शाम को गिरफ्तार भी कर लिया। तमाची खां ने 30 अप्रेल 22 को झुंझुनूं पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर अपनी जान को खतरा होने की शिकायत की थी । 12 मई को एसडीएम के साथ घटना को अंजाम देने के बाद तमाची खां ने नवलगढ पुलिस थाने में लिखित परिवाद के माध्यम से जान का खतरा होने की शिकायत दी थी। मंगलवार को वह इसी परिवाद में बयान देने नवलगढ़ थाने आया था। जहां पुलिस ने तमाची खां को हिरासत ले लिया। पूछताछ के बाद मंगलवार को ही शाम को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।