scriptNeet and Jee date 2024 | Neet and Jee date 2024 जानें कब है नीट व जेइइ की नई तारीख | Patrika News

Neet and Jee date 2024 जानें कब है नीट व जेइइ की नई तारीख

locationझुंझुनूPublished: Sep 21, 2023 12:06:36 am

Submitted by:

Rajesh sharma

नीट यूजी की परीक्षा 05 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी।सीयूईटी यूजी की परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कम्प्यूटरआधारित मोड में होगी। सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित मोड में होगी।

Neet and Jee date 2024 जानें कब है नीट व जेइइ की नई तारीख
Neet and Jee date 2024 जानें कब है नीट व जेइइ की नई तारीख
Neet and Jee date 2024
झुंझुनूं. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं नए सिरे से अपना शेड्यूल बना रहे हैं। पहले नीट व जेईई की तैयारी के लिए शेखावाटी के बालक-बालिकाएं कोटा व अन्य बड़े शहरों में जाते थे। लेकिन पिछले दो साल में झुंझुनूं शहर में भी कोचिंग संस्थान खुल गए हैं। अब बच्चों का एक बार फिर से झुंझुनूं में ठहराव होने लगा है। इसके अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़ व हरियाणा के सैकड़ों बालक अब नीट व जेईई की तैयारी के लिए झुंझुनूं आने लगे हैं। एनटीए की तरफ से जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में होगी। जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा 01 अप्रेल से 15 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.