यहां से शुरू होगा बाईपास
यह बाईपास मंडावा मार्ग पर नई जोत बालाजी मंदिर से शुरू होगा। जहां सीरियासर मोड़, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे से, महावीर नगर, अणगासर रोड, अफसाना जोहड़ के पास, दीनदयाल नगर के निकट, नयासर मार्ग, चूरू मार्ग, चौबारी मंडी के निकट, मोडा पहाड़ से पहले, पंचमुखी बालाजी मंदिर के निकट, मंड्रेला बाइपास होते हुए बगड़ मार्ग पर एसटीपी से 200 मीटर पहले समाप्त होगा। जहां यह बाइपास खत्म होगा उसकी अग्रसेन सर्किल से दूरी करीब 600 मीटर होगी।
यह बाईपास मंडावा मार्ग पर नई जोत बालाजी मंदिर से शुरू होगा। जहां सीरियासर मोड़, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे से, महावीर नगर, अणगासर रोड, अफसाना जोहड़ के पास, दीनदयाल नगर के निकट, नयासर मार्ग, चूरू मार्ग, चौबारी मंडी के निकट, मोडा पहाड़ से पहले, पंचमुखी बालाजी मंदिर के निकट, मंड्रेला बाइपास होते हुए बगड़ मार्ग पर एसटीपी से 200 मीटर पहले समाप्त होगा। जहां यह बाइपास खत्म होगा उसकी अग्रसेन सर्किल से दूरी करीब 600 मीटर होगी।
#newbypassjhunjhunu यहां बनेंगे फ्लाईओवर व एलिवेटेड रोड
चूरू मार्ग, मलसीसर मार्ग, मंड्रेला मार्ग पर फ्लाईओवर बनेगा। यहां काफी हिस्से में एलिवेटेड रोड भी बनेगा। इसके अलावा गांवों में जाने वाले मार्ग पर अंडरपास भी बनाए जाएंगे।
चूरू मार्ग, मलसीसर मार्ग, मंड्रेला मार्ग पर फ्लाईओवर बनेगा। यहां काफी हिस्से में एलिवेटेड रोड भी बनेगा। इसके अलावा गांवों में जाने वाले मार्ग पर अंडरपास भी बनाए जाएंगे।
मंडावा, फतेहपुर व झुंझुनूं में बाईपास बनेंगे। इनका कार्य जल्द शुरू होगा। कार्य शुरू होने के करीब 18 माह में काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। जिले के विकास को गति मिलेगी।
नरेन्द्र कुमार, सांसद झुंझुनूं
नरेन्द्र कुमार, सांसद झुंझुनूं