scriptसक्सेस मंत्र: पर्यटन नगरी मंडावा में कचोरी-समोसा की रेहड़ी लगाने वाले पिता का बेटा टयूशन पढ़ाकर बना सीए | news by Success mantra | Patrika News

सक्सेस मंत्र: पर्यटन नगरी मंडावा में कचोरी-समोसा की रेहड़ी लगाने वाले पिता का बेटा टयूशन पढ़ाकर बना सीए

locationझुंझुनूPublished: Jan 18, 2020 12:57:49 pm

Submitted by:

Jitendra

आपको इस खबर के बारे में जानना जरूरी है। क्योंकि जब जोश और जुनून हो तो सफलता विपरित परिस्थितियों में हासिल की जा सकती है। एक समोसे-कचोरी बनाने वाले के बेटे ने किस तरह सीए बनने मे सफलता हासिल की।

सक्सेस मंत्र: पर्यटन नगरी मंडावा में कचोरी-समोसा की रेहड़ी लगाने वाले पिता का बेटा टयूशन पढ़ाकर बना सीए

सक्सेस मंत्र: पर्यटन नगरी मंडावा में कचोरी-समोसा की रेहड़ी लगाने वाले पिता का बेटा टयूशन पढ़ाकर बना सीए

झुंझुनूं. देशभर में पर्यटन नगरी के नाम से विख्यात झुंझुनूं अंचल में मंडावा कस्बे के एक युवक ने विपरित परिस्थितियो में मेहनत कर सीए बनने में सफलता हासिल की है। पिता मंडावा कस्बे के सुभाष चौक बस स्टैंड पर रेहड़ी ठेला लगाकर समोसे-कचोरी बेचकर अपने परिवार का पेट पालते हैं तो लोगों के लिए प्रेरणा बना इनका बेटा विनायक शर्मा अपने पिता के काम में हाथ बंटाने के साथ-साथ बच्चों को टयूशन कराकर उससे हासिल होने आमदनी से तैयारी कर सीए बन गया है। कस्बे के वार्ड 6 निवासी विनायक शर्मा को सीए बनने की खबर मिली तो आंखों में खुशी के आंशु छलक पड़े। पिता चौथमल शर्मा ने बताया कि वह बचपन से ही चाट बनाने का कार्य शुरू कर दिया था। वहसन् 1982 से लगातार ठेला पर चाट पकौड़ी बनाकर ही घर का कम चला रहा है। बड़ा बेटा विनायक शर्मा सीए बनने पर घर परिवार में खुशी की लहर छा गई। वहीं छोटा बेटा ऋषि शर्मा मुकुंदगढ़ कॉलेज में बीए फाइनल मेंअध्यन कर रहा है। कस्बे के लोगों व रिश्तेदारों ने सीए बनने बधाई देकर खुशी जताई है। चौथमल शर्मा ने बताया कि बेटा सीए बनने के बाद रिश्तेदार व गांव के लोगों व परिचितों का बधाई देने सिलसिला शुरू हो गया। अब सीए बनते ही दो जगह से बेटा का रिश्ता करने की बात भी करने लगें हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो