——————————
सेंटर , बारह अगस्त तक बरसात, पिछले साल की बरसात
बिसाऊ 319 531 बुहाना 297 452 चिड़ावा 356 704 गुढागौड़जी 446 693 झुंझुनूं 384 768 मलसीसर 427 545 मंडावा 370 596 नवलगढ़ 376 645 पिलानी 449 627 सूरजगढ़ 369 447 (बरसात एमएम में, इस वर्ष 2024 की बरसात 12 अगस्त को सुबह आठ बजे तक ) ========================
वर्ष 2023 में कुल बरसात: 600.8 एमएम वर्ष 2024 में 12 अगस्त तक बरसात: 379.3 टॉपिक एक्सपर्ट झुंझुनूं जिले में अभी अच्छी बरसात का इंतजार है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले परिसंचरण तंत्र की अस्थिरता के कारण दशाएं तो बन रही है, लेकिन बादल अभी कम बरस रहे हैं। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्रता यहां तक कम पहुंच रही है। बरसात अधिक हो, इसके लिए हमें सभी को मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे।
दीपेन्द्र बुडानिया वरिष्ठ व्याख्याता डाइट