scriptक्रमांक अलग-अलग निकले, कुछ देर परीक्षार्थियों को रोका | Number turns out to be different, some time prevented the test takers | Patrika News

क्रमांक अलग-अलग निकले, कुछ देर परीक्षार्थियों को रोका

locationझुंझुनूPublished: Oct 30, 2018 12:36:07 pm

Submitted by:

vishwanath saini

www.patrika.com/jhunjhununews/
 

 jhunjhunu news

क्रमांक अलग-अलग निकले, कुछ देर परीक्षार्थियों को रोका

झुंझुनूं. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से चल रही द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा सोमवार का दो पारियों में हुई। पहली पारी में सामाजिक विज्ञान व शाम की पारी में परीक्षार्थियों ने मैथ्स प्रश्र पत्र हल किया। शाम की पारी में प्रश्न पत्र और ओमएमआर सीट में क्रमांक अलग-अलग होने से परीक्षार्थी असमंजस में आ गए। जब इस बारे में परीक्षा केंद्र प्रभारियों को बताया गया तो उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग से संपर्क किया। परीक्षार्थियों के अनुसार जब तक आरपीएससी से वापस जवाब नहीं आया तब तक उन्हें प्रश्न पत्र हल करने से रोके रखा। जिससे परीक्षार्थियों का कुछ समय खराब हो गया। इधर, आरपीएससी ने जिन-जिन परीक्षार्थियों के क्रमांक संबंधी समस्या थी उसकी रिपोर्ट ओएमआर सीट के साथ ही मांग ली है। सोमवार को हुई परीक्षा के लिए १९ हजार ६६७ पंजीकृत परीक्षार्थियों में १५ हजार २७ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।वहीं चार हजार ६४० परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में गणित विषय का पेपर हुआ। जिसमें तीन हजार ४१२ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा ६०६ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
आज इन विषयों की होगी परीक्षा
मंगलवार को सुबह नौ बजे से ११.३० बजे तक आठ परीक्षा केंद्रों पर अंग्रेजी विषय के तीन हजार चार सौ परीक्षार्थीपरीक्षा देंगे। वहीं दूसरी पारी में शाम दोपहर तीन बजे से शाम ५.३० बजे तक पंजाबी/सिंधी विषय की परीक्षा होगी। इसके लिए शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें २० परीक्षार्थी पंजाबी व पांच परीक्षार्थी सिंधी विषय के हैं।
इनका कहना है…

ओएमएआर सीट में क्रमांक की समस्या थी। आरपीएससी से बात कर प्रश्न पत्र के क्रमांक ओएमआर सीट में डाल दिए गए गए थे। परीक्षार्थियों का समय खराब करने वाली कोई बात नहीं थी।
राजेंद्र अग्रवाल, एडीएम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो