scriptदो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत, भयानक मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह | one killed in bike accident buhana jhunjhunu | Patrika News

दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत, भयानक मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह

locationझुंझुनूPublished: Jun 06, 2018 12:55:18 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

कस्बे के सुलताना अहीरान रोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक युवक की मौत हो गई।

one killed in bike accident buhana jhunjhunu

दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत, भयानक मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह

बुहाना.

कस्बे के सुलताना अहीरान रोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्रारंभिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार देर रात की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सालम का बास गांव निवासी विनोद कुमार सोमवार देर रात को पंचायत समिति कार्यालय से अपने घर जा रहा था। सुलताना अहिरान सडक़ मार्ग पर मोड के पास तेज गति से सामने से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विनोद कुमार सहित दूसरी बाइक पर सवार बुहाना के मोहित कुमार, धमोरी के यशपाल एवं धर्मपाल घायल हो गए। सालम का बास के विनोद कुमार के सिर में गहरी चोट लगने से उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। विनोद कुमार सुलताना अहिरान ग्राम पंचायत में एलडीसी के पद पर कार्यरत था। वह पंचायत समिति में मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल में हिस्सा लेने के बाद देर शाम घर लौट रहा था। उसी दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई। बुहाना के मोहित कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक विनोद कुमार का पोस्टमार्टम कराके मंगलवार को सवेरे शव उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप
बुहाना. पुलिस थाना में कुहाड़वास गांव की एक महिला ने रात्रि के समय घर में घुसकर जबरदस्ती करने के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कुहाड़वास गांव की महिला ने रिपोर्ट में लिखा है कि इसी गांव का रहने वाला विकास मेघवाल रात उसके घर में जबरन घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती की। शोर मचाने पर आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भिर्र गांव के विजय कुमार को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार करके एक वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो