scriptचिड़ावा में पंचायत समिति की बैठक, पुराने मुद्दों पर उलझी चर्चा | Panchayat committee meeting in Chidawa, discussion on old issues | Patrika News

चिड़ावा में पंचायत समिति की बैठक, पुराने मुद्दों पर उलझी चर्चा

locationझुंझुनूPublished: Sep 19, 2019 12:33:38 pm

Submitted by:

Datar

चिड़ावा. पंचायत समिति सभागार में बुधवार को साधारण सभा की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान कैलाश मेघवाल ने की। करीब दो घंटे चली बैठक में बिजली, पानी व सडक़ के मुद्दे छाए रहे। बैठक के प्रारंभ में सांख्कीय अधिकारी रणसिंह चौधरी ने गत बैठक की कार्यवाही का विवरण दिया।

चिड़ावा में पंचायत समिति की बैठक, पुराने मुद्दों पर उलझी चर्चा

चिड़ावा में पंचायत समिति की बैठक, पुराने मुद्दों पर उलझी चर्चा

चिड़ावा में पंचायत समिति की बैठक, पुराने मुद्दों पर उलझी चर्चा


चिड़ावा. पंचायत समिति सभागार में बुधवार को साधारण सभा की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान कैलाश मेघवाल ने की। करीब दो घंटे चली बैठक में बिजली, पानी व सडक़ के मुद्दे छाए रहे। बैठक के प्रारंभ में सांख्कीय अधिकारी रणसिंह चौधरी ने गत बैठक की कार्यवाही का विवरण दिया।
बैठक में नारी सरपंच नरेंद्र सिंह ने नारी, बृजलालपुरा में खेल मैदान से बिजली की लाइन को शिफ्ट करवाने, रेखा सैनी सुलताना ने झुलते तारों को ठीक करवाने, किशोरपुरा सरपंच रामनिवास चौधरी ने पदमपुरा खेल मैदान से बिजली का खंभा हटवाने, सरोज कटेवा ने खुडाना में पंचायत भवन में लगे खंभे को हटवाने, उप प्रधान रणधीर सिंह ने बुडानिया-नारनौद मार्ग पर पेड़ों से हो रही लाइन फाल्ट, केहरपुरा सरपंच प्रदीप झाझडिय़ा ने मटाणा रास्ते पर टंकी को सिटी लाइन से जोडऩे, खुडाना में दो ट्यूबवैल सूख जाने, बुडानिया-क्यामसर में कुएं बनने के बाद भी कनेक्शन शिफ्ट नहीं होने, पंचायत समिति सदस्य सुनिल बिजारणिया ने लांबा में नए ट्यूबवैल में पाइप लाइन नहीं डाले जाने, श्योपुरा सरपंच नीतिराज सिंह ने शेखपुरा में ट्यूबवैल के छह बाद भी कनेक्शन शिफ्ट नहीं होने, श्योपुरा में ब्राह्मण मोहल्ले में नलकूप निर्माण का मुद्दा उठाया।
लांबा में बगड़-मंड्रेला रोड पर जलभराव होने, अरड़ावता सरपंच सुनील कुमार ने चिड़ावा रेलवे स्टेशन से अरड़ावता तक सडक़ क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया। जिस पर एइएन राधेश्याम मीणा ने दस दिन में सडक़ ठीक करने का आश्वासन दिया। चिड़ावा-मंड्रेला रोड को ठीक करने का मामला भी उठाया गया। ओजटू सरपंच शीशराम डांगी ने ओजटू, नूनिया गोठड़ा, नारी, निजामपुरा में पीपीपी मोड़ पर चल रहे अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ का आर्थिक शोषण का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि उक्त जगहों पर लगे नर्सिंग स्टाफ से 15 हजार रुपए प्रतिमाह का करार किया गया था। मगर संबंधित फर्म द्वारा महज छह हजार का भुगतान किया जा रहा है। जिस पर एसडीएम जेपी गौड़ ने लिखित में शिकायत देने की बात कही। सरपंच डांगी ने तीन माह में इंतकाल नहीं भरे जाने की बात भी कही।
सरपंच रामनिवास चौधरी ने किसानों को अक्टूबर माह में बीज किट उपलब्ध करने की मांग की। उप प्रधान रणधीर सिंह ने बुडानिया क्षेत्र में कम बरसात के चलते 6 0 प्रतिशत फसल खराब होने की जानकारी दी तथा सर्वे की मांग रखी। लांबा की राजकीय उमावि में स्टाफ नहीं होने, खुडाना में सरकारी स्कूल के पास ईंट-भट्टा निर्माण सहित अन्य मुद्दे उठाए गए। उप प्रधान रणधीर ने चिड़ावा में सरकारी कॉलेज, पिलानी विधानसभा को कुंभाराम लिफ्ट योजना में शामिल करने सहित अन्य मुद्दे रखे। बैठक को तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा ने भी संबोधित किया।
कार्यवाहक विकास अधिकारी दारासिंह ने आभार जताया। इस मौके पर पंस सदस्य मंजू देवी, सुरेश बड़सरा, सज्जना सैनी, राजेंद्र सिंह, संतोष देवी बुडानिया, भामरवासी सरपंच सुभाष झाझडिय़ा, रेखा सैनी सुलताना, मोहरसिंह डूडी, रामनिवास शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गुलझारीलाल, उम्मेद सिंह, महेंद्र स्वामी सहित अन्य मौजूद थे।
चिड़ावा में पंचायत समिति की बैठक, पुराने मुद्दों पर उलझी चर्चा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो