scriptवन्यजीव गणना : झुंझुनूं में 9 पैंथर दिखे | Panther in jhunjhunu | Patrika News

वन्यजीव गणना : झुंझुनूं में 9 पैंथर दिखे

locationझुंझुनूPublished: May 17, 2022 11:06:46 pm

Submitted by:

Rajesh

मनसा माता, पौंख, खोह, कोट बांध और भोजगढ में रात्रि में पैंथर देखे गए।

वन्यजीव गणना : झुंझुनूं  में 9 पैंथर दिखे

वन्यजीव गणना : झुंझुनूं में 9 पैंथर दिखे

#Panther in jhunjhunu

वन्यजीव गणना : उदयपुरवाटी में पांच, खेतड़ी में चार पैंथर दिखे
झुंझुनूं@पत्रिका. वैशाख पूर्णिमा पर वन्यजीव गणना सोमवार सुबह 8 बजे शुरू होकर 24 घंटे बाद मंगलवार सुबह 8 बजे समाप्त हो गई। जिले की पांच फाेरेस्ट रेंज खेतड़ी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, चिड़ावा व झुंझुनूं में 70 पॉइंट्स पर 150 वनकर्मियों व 18 ट्रैप कैमरों के जरिए वन्यजीवों की गिनती की। खेतड़ी व उदयपुरवाटी वन क्षेत्रों में लगाए गए ट्रैप कैमरों में पैंथर की साइटिंग भी हुई। कन्जर्वेशन रिजर्व बीड़ झुंझुनूं की वन्यजीव गणना-2022 में पहली बार काले हिरणों का नाम भी शामिल हुआ है।
खेतड़ी रेंज में 4 पैंथरखेतड़ी. क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार फगेडि़या तथा वनपाल शाहरुख खान ने बताया कि खेतड़ी फोरेस्ट रेंज में खेतड़ी-बांशियाल क्षेत्र के उसरिया के नीमला जोहड़ में लगाए गए ट्रैप कैमरे में पैंथर की तस्वीरें कैद हुई। वन्यजीव गणना में क्षेत्र में पैंथर 4, सियार 910, जरख 42, जंगली बिल्ली 97, मरु बिल्ली 11, बिल्ली 67, लोमड़ी 249, मरु लोमड़ी 5, भेडिय़ा 2, बिज्जू 68, नीलगाय 1945, चिंकारा 239, जंगली ***** 38, सेही 133, मोर 2113, साण्डा 13, काला तीतर 912 सहित 6851 वन्यजीव गिने गए।
मनसा के पहाड़ों से लुप्त हुआ सांडा

उदयपुरवाटी पचलंगी . क्षेत्रीय वन अधिकारी उदयपुरवाटी इन्द्रपुरा रणवीर सिंह शेखावत ने बताया कि उदयपुरवाटी रेंज में वन्यजीवों का कुनबा बढ़ा है। उपखंड के वन क्षेत्र में हुई वन्यजीव गणना में मादाओं की संख्या में इजाफा हुआ। मनसा माता, पौंख, खोह, कोट बांध और भोजगढ में रात्रि में पेंथर देखे गए। गणना में पैंथर 5, गीदड़ 60 नर व 141 मादा, जरख नर 10 व मादा 20, भेडि़या 8 नर व 15 मादा, सांभर 4 नर व 10 मादा तथा 150 मोर 283 मोरनियां देखी गई। झुंझुनूं का जिला पक्षी घोषित होने के बाद काले तीतर की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है। सबसे ज्यादा 20 जरख मनसा की पहाडि़यों में दिखे। काला तीतर सबसे अधिक 42 कोट बांध व सबसे कम कृष्ण गोशाला मणकसास व मंडावरा खोह सड़क मार्ग खेली में 2-2 दिखे। बिज्जू 42, सांभर 14, नील गाय 378, गीदड़ 201 व जरख 25 दिखे। मनसा की पहाडि़यों दिखने वाला साण्डा पिछले वर्षों से नहीं दिख रहा है।
वन्यजीव गणना : झुंझुनूं में 9 पैंथर दिखे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो