scriptPanther safari jhunjhunu started today forest minister hemaram | Video: झुंझुनूं को मिली बड़ी सौगात : खेतड़ी के जंगल में पैंंथर सफारी शुरू, पहले दिन यह रहा नजारा | Patrika News

Video: झुंझुनूं को मिली बड़ी सौगात : खेतड़ी के जंगल में पैंंथर सफारी शुरू, पहले दिन यह रहा नजारा

locationझुंझुनूPublished: Jun 05, 2023 06:38:45 pm

वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने की वर्चुअली शुभारंभ, खेतड़ी में सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्रसिंह रहे मौजूद, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, फिर से लौटेगा खेतड़ी में पर्यटन, अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए पहचान है खेतड़ी की, लेकिन अब जंगल सफारी से और भी बढ़ेगा पर्यटन

khetri forest
खेतड़ी (झुंझुनूं). विश्व पर्यावरण दिवस पर झुंझुनूं जिले को बड़ी सौगात मिली है। खेतड़ी में पैंथर सफारी की शुरुआत कर दी गई। इससे यहां खुली जिप्सी में पैंथर सहित अन्य वन्य जीवों का दीदार किया जा सकेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.