scriptNarendra Modi in Rajasthan : झुंझुनूं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा पर खर्च हो रहे हैं इतने करोड़ रुपए, जानकर रह जाएंगे दंग | PM Modi Jhunjhunu Rally Expenditure will Rs 15 crores | Patrika News

Narendra Modi in Rajasthan : झुंझुनूं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा पर खर्च हो रहे हैं इतने करोड़ रुपए, जानकर रह जाएंगे दंग

locationझुंझुनूPublished: Mar 06, 2018 11:57:15 am

Submitted by:

vishwanath saini

PM MODI IN RAJASTHAN : अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 2018 के मौके पर झुंझुनूं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में लोगों को लाने के लिए एक हजार बस

pm modi

झुंझुनूं. अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 2018 के मौके पर झुंझुनूं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में लोगों को लाने के लिए एक हजार बस, 15 सौ क्रूजर, पांच हजार कारें। शहर में चारों तरफ पार्किंग, हवाई पट्टी के पास नौ हैलीपेड, छह नए रास्तों पर ग्रेवल सड़क। दो लाख से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता का पांडाल और सुरक्षा के लिए अधिकारियों की बड़ी फौज।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मौदी के आठ मार्च 2018 को झुंझुनूं में होने वाले दौरे की तैयारियों की महज यह एक बानगी है। अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पार्टी के सूत्र बताते हैं कि इन तैयारियों पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सभा के लिए दिन और रात कार्य चल रहा है। दिन भर अधिकारियों की बैठक के दौर चल रहे हैं। इसी के चलते सोमवार को कबिना मंत्री युनूस खां ने हवाई पट्टी पर ही अधिकारियों की
बैठक ली।

PM MODI in jhunjhunu
खेतों में बनाए हैलीपेड


प्रधानमंत्री और उनकी सभा में आने वाले वीआईपी के लिए हवाई पट्टी के पास खेतों में हैलीपेड बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के लिए तीन हैलीपेड हवाईपट्टी क्षेत्र में बनाए गए हैं। मुख्यमंत्रियों और दूसरे अतिथियों के लिए छह हैलीपेड पास ही खेतों में बनाए गए हैं। सभा में अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा, उद्योगपति रतन टाटा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आने की भी संभावना जताई जा रही है।
PM modi news jhunjhunu

5 करोड़ 70 लाख सरकारी बजट

पार्टी के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की सभा पर करीब 15 करोड़ रुपए का खर्च होगा। इनमें से तीन करोड़ 40 लाख रुपए केन्द्र सरकार व दो करोड़ 30 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत किए गए हैं। अन्य खर्च पार्टी की ओर से उठाया जाएगा। सभा के लिए पांडाल व अन्य व्यवस्थाओं पर ही ढाई करोड़ से अधिक का खर्च होगा। इसके अलावा छह ग्रेवल सड़कें बनाई गई है। हवाई पट्टी से गुरजने वाली 33 केवीए की लाइन को भी अंडरग्राउंड कर दिया गया है।

jhunjhunu

पार्टी ने किए सात हजार वाहन
सभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा की ओर से जिले भर में करीब सात हजार वाहन तय किए गए हैं। इनमें से एक हजार बस, 15 क्रूजर और पांच हजार कारें किराए पर की गई है। इन वाहनों को पहले ही किराए का भुगतान किया जाएगा।

jhunjhunu
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो