कटनी। पड़ोसी जिले से आ रही उपद्रव की खबरों, बम की अफवाहों व आतंकी वारदातों को लेकर देश भर में जारी अलर्ट के मद्देनजर पुलिस ने सोमवार को शहर में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्धों की तलाश की गई।
होटल, लॉज, धर्मशाला व ढाबों का औचक निरीक्षण किया गया। रात करीब 8 बजे शुरू हुआ अभियान देर रात तक जारी रहा। जिले के प्रवेश मार्गों पर डायल 100 व पुलिस वैन द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। वाहनों की तलाशी के साथ ही उनमें सवार लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। एसपी गौरव सिंह राजपूत, एएसपी यशपाल सिंह राजपूत, सीएसपी शशिकांत शुक्ला समेत अन्य अधिकारियों ने भी शहर का जायजा लिया।
रेलवे स्टेशन पर नजर नहीं आई पुलिस
दो दिन पूर्व ट्रेन में बम की अफवाह के बाद भी रेलवे सोमवार को रेलवे स्टेशन पर चौकसी नजर नहीं आई। रात्रि करीब 8.15 बजे यात्री प्रतीक्षालय, टिकट विंडो, प्लेटफॉर्म व परिसर में एक भी जवान नजर नहीं आया। वहीं जिला पुलिस बल के जवानों ने प्रमुख चौराहों पर वाहनों को रोक कर चालकों की तलाशी ली। नशे में वाहन चलाने वालों को पुलिस थाने ले जाया गया।
वाहन में पुलिस लिखवाना पड़ा महंगा
जिन वाहनों की नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा मिला, उन वाहन चालकों को संबंधित थानों में ले जाया गया। सीएसपी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि एसपी गौरव सिंह राजपूत ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस लिखे वाहनों की सघन जांच की जाए। वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
होटल संचालकों को दी समझाइश
होटल और ढाबों में अचानक पहुंची पुलिस ने मौजूद कर्मचारियों को समझाइश दी है कि किसी भी संदिग्ध को न रुकने दिया जाए। ऐसी परिस्थिति में पुलिस को सूचना दी जाए। अधिकारियों ने कहा कि परिचय पत्र जमा कराए बिना किसी को भी होटल में जगह न दी जाए। पुलिस अधिकारियों ने होटल के कमरों में पहुंचकर ठहरे हुए यात्रियों से भी बातचीत की।
इनका कहना है
गणतंत्र दिवस पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्धों की जांच के साथ आदतन अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। अभियान सतत जारी रहेगा।
- गौरव सिंह राजपूत, एसपी