scriptझुंझुनूं: पौष में झमाझम, सरसों व चने को सबसे ज्यादा फायदा | rain in jhunjhunu | Patrika News

झुंझुनूं: पौष में झमाझम, सरसों व चने को सबसे ज्यादा फायदा

locationझुंझुनूPublished: Jan 09, 2022 09:09:17 pm

Submitted by:

Rajesh

पिलानी मौसम केंद्र के अनुसार रविवार 9 जनवरी को अधिकतम 14.3 डिग्री व न्यूनतम 8.9 डिग्री तापमान दर्ज किया। दिन व रात के तापमान में मात्र 5.4 डिग्री का अंतर रहा

झुंझुनूं: पौष में झमाझम, सरसों व चने को सबसे ज्यादा फायदा

झुंझुनूं: पौष में झमाझम, सरसों व चने को सबसे ज्यादा फायदा

#rain in jhunjhunu
झुंझुनूं. जिले में लगातार बरसात का दौर जारी है। पौष में हो रही सावन जैसी झमाझम बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। जिले में शुक्रवार रात एक बजे बाद से शुरू हुआ बरसात का दौर सुबह तक रूक-रूककर जारी रहा। आधी रात को तेज गर्जना के साथ कई जगह बरसात हुई। झुंझुनूं, मलसीसर, खेतड़ी, बुहाना, उदयपुरवाटी, नवलगढ़ आदि क्षेत्रों में बरसात हुई। मावठ से रबी फसल गेहूं, जौ, चना, सरसों, मैथी व सब्जियों की फसलों को फायदा हुआ हुआ। बादलों की वजह से तापमान में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं आया है।
तापमान

पिलानी मौसम केंद्र के अनुसार रविवार 9 जनवरी को अधिकतम 14.3 डिग्री व न्यूनतम 8.9 डिग्री तापमान दर्ज किया। दिन व रात के तापमान में मात्र 5.4 डिग्री का अंतर रहा

कहां कितनी बरसात
मलसीसर 29
नवलगढ़ 22
उदयपुरवाटी 20
झुंझुनूं 14
सूरजगढ़ 11
बुहाना 06
#rain in jhunjhunu
बारिश से हुआ फसलों को फायदा
बुहाना. उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रात को जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते गेहूं, सरसों, चना एवं अन्य फसल को फायदा पहुंचेगा। बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। दो दिन से बारिश होने से फसलों को फायदा पहुंचेगा। बारिश के कारण सर्दी बढ़ी है। शनिवार को हवा चलने के कारण सर्दी में इजाफा हुआ।
खेतड़ीञ्चपत्रिका. सहायक कृषि अधिकारी राजेश कुमार शर्मा व कृषि प्रयवेक्षक अर्चना कुमारी ने बताया कि यह मावठ किसानों की फसलों के लिए अमृत का कार्य कर रही है। फसलों को आजकल के दिनों में यूरिया की जरुरत रहती है। परन्तु मावठ से फसलों को प्राकृतिक यूरिया मिल रही है।
चिड़ावा.क्षेत्र में मावठ से किसानों के चेहरे खिल उठे। रात करीब 11 बजे से शुरू हुआ बरसात का दौर सुबह तक चलता रहा। उपखंड मुख्यालय पर दस एमएम बरसात रेकॉर्ड की गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी अच्छी बरसात होने के समाचार हैं।
पचलंगी . पिछले तीन दिनों से कहीं हल्की व कही तेज हुई बूंदाबांदी से जहां फसलों को अमृत मिला वहीं सर्दी बढ़ी । किसानों में मावठ होने से फसल की पैदावार बढऩे की आस जगी । किसान रामचन्द्र सिंह शेखावत सराय, हरसा राम सैनी बाघोली, परसा राम सैनी काटलीपुरा सहित अन्य किसानों ने बताया कि मावठ से बारानी सरसों , चना,तारामीरा सहित अन्य रबी की फसलों में फायदा होगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो