scriptRajasthan: पहले फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण, फिर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार पहाड़ों में छिपे बदमाश; तलाश जारी | Rajasthan A youth was kidnapped in Jhunjhunu then miscreants hit police vehicle | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan: पहले फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण, फिर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार पहाड़ों में छिपे बदमाश; तलाश जारी

Rajasthan News: झुंझुनूं के खेतड़ी में बदमाशों ने नाकेबंदी कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और हाथ में हथियार लहराते हुए भाग गए। पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी को छोड़कर आरोपी पहाड़ियों में छिप गए।

झुंझुनूSep 10, 2024 / 04:37 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan News: झुंझुनूं के खेतड़ी में स्टेट हाइवे नंबर 13 पर अजीत उप जिला अस्पताल के पास सोमवार को दोपहर में काले रंग की एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आए बदमाशों ने नाकेबंदी कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और हाथ में हथियार लहराते हुए भाग गए। पुलिस टीम ने पीछा किया तो गाड़ी को उसरिया की ढाणी की सड़क पर ले गए। वहां पहाड़ों में गाड़ी को छोड़कर आरोपी पहाड़ियों में छिप गए। पुलिस ने आरोपियों की पहाड़ियों में तलाशी अभियान शुरू किया।

थानाधिकारी ने बताया पूरा घटनाक्रम

थानाधिकारी खेतड़ी भंवरलाल कुमावत ने बताया की जिला पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली की उदयपुरवाटी के ककराना गांव से एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ बदमाश एक युवक का अपहरण कर खेतड़ी की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में पपुरना की तरफ गई। पपुरना में सामने से गाड़ी आती दिखाई दी। उसे रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए खेतड़ी में अजीत अस्पताल के पास नाकेबंदी करवाई तो बदमाशों ने नाकेबंदी के दौरान पुलिस की गाड़ी के टक्कर मार दी और हाथ में हथियार लहराते हुए गाड़ी को लेकर वापस भागने लगे।
यह भी पढ़ें

नए जिलों को रद्द करने के विरोध में यहां हड़ताल शुरू, बयान देकर बुरे फंसे BJP सांसद

जब पुलिस टीम ने पीछा किया तो गाड़ी को उसरिया की ढाणी की सड़क पर ले गए। जहां पहाड़ों में गाड़ी को छोड़ दिया और पहाड़ियों में भाग गए। पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए पहाड़ियों में तलाशी अभियान शुरू किया है। इस तलाशी अभियान में थाना अधिकारी खेतड़ी भंवरलाल कुमावत, थानाधिकारी खेतड़ी नगर विजय कुमार तथा सर्किल के चारों थानों की टीम तलाशी में जुटी हुई है। स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है तथा इसकी सूचना उदयपुरवाटी थाने को दे दी गई है।

नाकाबंदी के डर से फरार हुए आरोपी

स्कॉर्पियो में आए बदमाश ककराना गांव से मनोज कुमार गुर्जर का अपहरण कर ले गए थे। सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवाई। इस कारण आरोपी मनोज को बबाई थाना क्षेत्र में ही छोड़कर फरार हो गए। उदयपुरवाटी थाना अधिकारी राजेश कुमार पुलिस जाप्ते के साथ अपहरणकर्ताओं का पीछा करते हुए बबाई क्षेत्र पहुंचे। वहां पर बबाई पुलिस को युवक व मोटरसाइकिल मिली जिन्हें उदयपुरवाटी थाने लेकर आए।
यह भी पढ़ें

रविंद्र सिंह भाटी ने PM मोदी के मंत्री को क्यों लिखा पत्र? 59 वर्ष पुरानी घटना का किया जिक्र

बदमाश नाकाबंदी तोड़ कर पहाड़ियों में जा छिपे

उदयपुरवाटी थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मनोज से पूछताछ करने पर सामने आया कि बदमाश किसी राजू को उठाने के लिए आए थे। लेकिन वह राजू की मोटरसाइकिल के नंबर के हिसाब से मनोज को उठाकर ले गए। मनोज किसी काम से दीपपुरा जाने के लिए राजू की मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था। इस पर बदमाश उसे राजू समझकर उठाकर ले गए। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश नाकाबंदी तोड़ कर पहाड़ियों में जा छिपे।

मनोज को दी मारने की धमकी

वहीं, मनोज ने बताया कि में सोमवार दोपहर लगभग 11:15 बजे ककराना से दीपपुरा किसी काम से राजू गुर्जर की मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था। रास्ते में काली स्कॉर्पियो उसकी मोटरसाइकिल के आगे लगा दी गई। कार से 5-6 लोग उतरे व उसको कार में डाल कर ले गए। मोटरसाइकिल को दो लोग चला कर लेकर आए। रास्ते में नाम बताया तो उन्होंने कहा कि पप्पू को हमें पकड़वा, नहीं तो तेरे को जान से मारेंगे। इतनी देर में ही पुलिस की नाकाबंदी की सूचना उनको मिल गई। इस कारण वे उसे बबाई कालोटा लोढ़ा की ढाणी के पास छोड़कर फरार हो गए।
उदयपुरवाटी के थानाधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि, नाकाबंदी के दौरान खेतड़ी के बबाई थाना क्षेत्र के कालोटा लोढ़ा की ढाणी के पास मनोज गुर्जर व उसकी मोटरसाइकिल मिली। मनोज ने अजय गुर्जर उर्फ एसपी गुर्जर के नाम रिपोर्ट दी है।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan: पहले फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण, फिर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार पहाड़ों में छिपे बदमाश; तलाश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो