scriptराजस्थान में यहां लोगों को पीले चावल देकर भाजपा की गौरव यात्रा के लिए आमंत्रण | Rajasthan Assembly Election 2018: Rajasthan Gaurav Yatra | Patrika News

राजस्थान में यहां लोगों को पीले चावल देकर भाजपा की गौरव यात्रा के लिए आमंत्रण

locationझुंझुनूPublished: Sep 21, 2018 04:43:09 pm

Submitted by:

dinesh

www.patrika.com/rajasthan-news/

Pile Chawal
बुहाना। सीएम की राजस्थान गौरव यात्रा को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ के सभी मंडल अध्यक्षों को पीले चावल देकर रवाना किया गया है। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यक्रम के लिए ये सभी लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे। इस दौरान श्रीमती संतोष अहलावत सांसद झुंझुनू, भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत, प्रधान बुहाना श्रीमती कविता यादव, उप प्रधान राजपाल सिंह, रतन सिंह तवर, सुरेंद्र चौहान, राजेश जेदिया, नंदलाल योगी, महेश यादव, चरण सिंह, महेन्द्र तवर, कृष्ण यादव, सुरेंद्र सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वही इधर… भाजपा अध्यक्ष मदन सैनी ने किया भूमिपूजन
जयपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के स्मारक का भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 26 सितंबर को लोकार्पण करेंगे। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने धानक्या गांव में उस लोकार्पण समारोह की तैयारी हेतु भूमि पूजन किया। उनके साथ राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, रामकुमार भूतड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत आदि भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा आज तिजारा में, क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री से हैं यह उम्मीदें

तिजारा. राजस्थान गौरव यात्रा के शुक्रवार को तिजारा आगमन पर तिजारा विधानसभा क्षेत्रवासियों को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से काफी उम्मीदें हैं। तिजारा विधानसभा के तिजारा कस्बे में तिजारा राजकीय महाविद्यालय को अपग्रेड कर पीजी कॉलेज में बढ़ाने व महाविद्यालय में कॉमर्स व साइंस विषय खोलने, तिजारा में डीएसपी कार्यालय खोलकर पुलिस जाब्ता बढ़ाने की आवश्यकता है। वहीं सामुदायिक अस्पताल में सुविधाओं का टोटा है। सोनोग्राफी मशीन कई सालों से बंद कमरे में कैद है व एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है। विशेष जांच, विशेषज्ञ चिकित्सक व ऑपरेशन थियेटर की कमी है।जिसको लेकर कस्बेवासियों में मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें हैं। तिजारा के वाशिदों को मुख्यमंत्री से तिजारा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी उम्मीदें हैं।
स्थानीय युवाओं को मिले रोजगार

वहीं युवाओं को मुख्यमंत्री से सबसे ज्यादा भिवाड़ी, चौपानकी, टपूकड़ा व खुशखेड़ा सहित स्थानीय क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की जरूरत है। वहीं भिवाड़ी शहर में सडक़ों पर फैक्टरियों के गंदे पानी भरने की समस्याओं, जर्जर सडक़ों व अपराधों की रोकथाम तथा भिवाड़ी में तहसील कार्यालय स्थापित करने को लेकर भिवाड़ी के लोगों को काफी उम्मीद है। वहीं टपूकड़ा कस्बे के लोगों को कस्बे में विकास कराने की उम्मीदें हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो