नेताजी की पहली पसंद बने गांव
झुंझुनूPublished: Oct 29, 2023 11:57:06 am
कई प्रत्याशी अपने प्रचार अभियान का रूट बना रहे हैं। वे रूट इस प्रकार का बना रहे हैं कि सुबह शुरू गांव से हो और दिन की आखिरी सभा भी गांव में हो। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में कुल बूथ 1730 हैं, इनमें शहरों में मात्र 252 हैं, जबकि ग्रामीण बूथों की संख्या 1478 है।


नेताजी की पहली पसंद बने गांव
Rajasthan assembly election 2023
पार्टी वाले प्रत्याशी हो या निर्दलीय, सभी का फोकस शहरों की बजाय गांवों पर ज्यादा है। अब तो बड़ी सभा भी गांवों में करवाई जा रही है। इसका करण यह भी है कि शहरों से ज्यादा मतदान बूथ गांवों में है। यहीं से चुनाव की हार-जीत का माहौल बनता है। कई प्रत्याशी अपने प्रचार अभियान का रूट बना रहे हैं। वे रूट इस प्रकार का बना रहे हैं कि सुबह शुरू गांव से हो और दिन की आखिरी सभा भी गांव में हो। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में कुल बूथ 1730 हैं, इनमें शहरों में मात्र 252 हैं, जबकि ग्रामीण बूथों की संख्या 1478 है। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में तो शहरी बूथों की संख्या मात्र बारह है।