नहर पहुंची ना पूरे जिले को हिमालय का मीठा पानी मिला
झुंझुनूPublished: Nov 09, 2023 09:16:33 pm
rajasthan assembly election related issues : योजनाओं का लाभ भले ही सभी गांवों को नहीं मिल पा रहा है। परंतु विधानसभा चुनाव के रण में उतरे प्रत्याशियों के लिए ये मुद्दे वोट बंटरोने में अहम कारगर सिद्ध होते हैं। चुनावी समय में वर्षो ं से इन मुद्दों को एजेंडे में शामिल किया जाता रहा है लेकिन समाधान आज तक नहीं हुआ,


नहर पहुंची ना पूरे जिले को हिमालय का मीठा पानी मिला
जिले में सिंचाई के लिए नहर की बात हो या फिर कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के मीठे पानी की। यह मुद्दा दशकों से राजनीति के केंद्र में रहा है। दोनों योजनाओं का लाभ भले ही सभी गांवों को नहीं मिल पा रहा है। परंतु विधानसभा चुनाव के रण में उतरे प्रत्याशियों के लिए ये मुद्दे वोट बंटरोने में अहम कारगर सिद्ध होते हैं। चुनावी समय में वर्षो ं से इन मुद्दों को एजेंडे में शामिल किया जाता रहा है लेकिन समाधान आज तक नहीं हुआ, अब तक जनता को केवल आश्वासन ही मिलता आया है।