scriptRajasthan Assembly Elections 2023 | बीते चुनाव में रोचक था मुकाबला, 92 में से 73 की हो गई थी जमानत जब्त | Patrika News

बीते चुनाव में रोचक था मुकाबला, 92 में से 73 की हो गई थी जमानत जब्त

locationझुंझुनूPublished: Oct 29, 2023 12:34:13 pm

Submitted by:

Jitendra Yogi

Rajasthan Assembly Elections 2023: पिछले चुनाव में 19 उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचाने में सफल रहे। जिले के सात में पांच विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन और दो विधानसभा क्षेत्र में दो-दो उम्मीदवार जमानत बचाने में कामयाब रहे। इनमें मंडावा, पिलानी में महज दो-दो उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा सके। जबकि नवलगढ़, खेतड़ी, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन उम्मीदवारों की जमानत बची।

बीते चुनाव में रोचक था मुकाबला, 92 में से 73 की हो गई थी जमानत जब्त
बीते चुनाव में रोचक था मुकाबला, 92 में से 73 की हो गई थी जमानत जब्त
Rajasthan Assembly Elections 2023 : पिछले विधानसभा चुनाव में जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की भरमार रही। कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवारों के साथ कई निर्दलीय व अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी ताल ठोक कर मुकाबले को रोचक बना दिया। इसमें कइयों ने वोट काटकर समीकरण बिगाड़े तो कई अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। निर्दलीय की संख्या रही ज्यादा2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 7 विधानसभा सीटों पर 92 उम्मीदवार चुनावी समर में थे। इनमें से 73 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए थे। इन्हें विधानसभा में कुल मतदान के छठे हिस्से के भी वोट नहीं मिले। जमानत जब्त होने वाले उम्मीदवारों की संख्या सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक रही। इस सीट पर 17 में से केवल भाजपा, कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवार ही जमानत बचा सके थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.