scriptRajasthan Election Special Story, 90 Year Old Former MLA Sunderlal Narrated His Memories Buhana Jhunjhunu | चुनावी किस्से... मैंने टिकट नहीं मांगा था, अचानक दिल्ली बुलाया और चुनाव लड़ने के लिए कह दिया | Patrika News

चुनावी किस्से... मैंने टिकट नहीं मांगा था, अचानक दिल्ली बुलाया और चुनाव लड़ने के लिए कह दिया

locationझुंझुनूPublished: Oct 14, 2023 12:08:48 pm

Submitted by:

Kirti Verma

विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए आज नेताओं में आपसी मनुमुटाव पैदा हो जाते हैं। एक जमाना ऐसा भी था, जब बिना मांगे ही पार्टी का टिकट मिल जाया करता था।

buhana_.jpg
बुहाना. भैंरोसिंह शेखावत के साथ सुन्दरलाल।

राजेश सिंह तंवर

झुंझुनू /बुहाना. विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए आज नेताओं में आपसी मनुमुटाव पैदा हो जाते हैं। एक जमाना ऐसा भी था, जब बिना मांगे ही पार्टी का टिकट मिल जाया करता था। यह कहना है पांच बार सूरजगढ़ से और दो बार पिलानी से विधायक रह चुके 90 साल के वरिष्ठ नेता सुन्दरलाल का। काका के नाम से विख्यात पूर्व विधायक सुंदरलाल ने पुराने समय के चुनावों को याद करते हुए कहा कि आजकल की तरह पहले टिकटों के लिए मारामारी नहीं होती थी। अचानक दिल्ली बुलाकर टिकट दे दिया जाता था। बात वर्ष 1972 की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.