
Rajasthan News: झुंझुनूं के कोतवाली थाना क्षेत्र के रोड नंबर तीन पर पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर पार्ट्स का सामान बेचने वाले एक दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस को रोड नंबर तीन स्थित बालाजी ट्रैक्टर पार्ट्स के मालिक राजकुमार सहारण की ओर से दिए गए परिवाद के अनुसार धमकी देने वाले आरोपी गाड़ी में सवार होकर आए। दुकान मालिक राजकुमार ने परिवाद में बताया है कि धमकी देने वालों ने कहा कि चार-पांच दिन खा-पी लो, तुम्हारी जिंदगी इतनी ही है। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस जांच में मामला अंडरग्राउंड बिजली लाइन डालने वाले ठेकेदार के साथ काम करने वाले सुपरवाइजर व मजदूरों का दुकानदार के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी का निकला।
मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में चार युवक दिखाई दे रहे हैं। इनमें तीन युवक पहले आते हैं और दुकान के सामने खड़े हो जाते हैं। तीनों युवकों के सिर पर सफेद तोलिया बंधा हुआ है। इनमें एक शख्स के हाथ में फावड़ा भी है। तीनों युवकों को देखने के बाद दुकान में काम करने वाले कुछ लोग बाहर आते हैं। इतने में ही एक और युवक आता है। इसी बीच दुकान मालिक समेत कई अन्य लोग बाहर निकलते हैं। सभी के बीच बहसबाजी होती है। इसके बाद चारों युवक चले जाते हैं।
कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि जान से मारने की धमकी देने जैसा कोई मामला नहीं है। दुकानदार व बिजली लाइन डालने वाली ठेकेदार कंपनी के सुपरवाइजर और मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। मामले में दो सुपरवाइजर व दो मजदूरों को हिरासत में लिया गया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।
दुकान मालिक राजकुमार सहारण ने इस संबंध में कोतवाली थाने में परिवाद दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जान से मारने की धमकी देने वाले किसी भी शख्स को वे नहीं पहचानते हैं। तीन चार महीने पहले भी उस पर हमला हुआ था, जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
Updated on:
01 Jul 2024 02:56 pm
Published on:
01 Jul 2024 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
