scriptRajasthan: अपहरण के आरोपियों की ड्रोन से तलाश, 3 दिन से पुलिस छान रही है पहाड़ियां; नहीं मिला कोई सुराग | Rajasthan police in jhunjhunu have been searching for kidnapping accused with help of drones | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan: अपहरण के आरोपियों की ड्रोन से तलाश, 3 दिन से पुलिस छान रही है पहाड़ियां; नहीं मिला कोई सुराग

Rajasthan News: उदयपुरवाटी उपखंड के ककराना गांव से युवक का अपहरण करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे की भी सहायता ली, लेकिन आरोपी अभी पकड़ से बाहर है।

झुंझुनूSep 12, 2024 / 11:49 am

Lokendra Sainger

Rajasthan News: उदयपुरवाटी उपखंड के ककराना गांव से युवक का अपहरण करने वालों की तीसरे दिन बुधवार को भी पहाड़ियों में तलाश जारी रही। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे की भी सहायता ली लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, इसके आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया जा रहा है।
ककराना गांव से सोमवार को स्कॉर्पियो में आए 5-6 लोगों ने मोटरसाइकिल सवार मनोज कुमार गुर्जर का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गए। बाद में सख्त नाकाबंदी के कारण मनोज गुर्जर व उसकी मोटरसाइकिल को बबाई थाना क्षेत्र के कालोटा में पटककर आरोपी फरार हो गए और पहाड़ियों में जाकर छिप गए।
यह भी पढ़ें

युवाओं पर बड़े एक्शन की तैयारी में चयन बोर्ड, परीक्षाओं में गैरहाजिर रहे तो होंगे डिबार; जानें

राजू गुर्जर से पूछताछ

उदयपुरवाटी थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी वास्तव में राजू गुर्जर का अपहरण करना चाहते थे लेकिन गफलत में मनोज गुर्जर को ले गए। बुधवार को पुलिस के संपर्क में राजू गुर्जर भी आया। पुलिस ने बुधवार को उदयपुरवाटी थाने में राजू व मनोज गुर्जर से पूछताछ की।
उदयपुरवाटी थाना अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि, ककराना में अपहरण की घटना के बाद तीसरे दिन बुधवार को भी आस -पास के थानों की टीम पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर आरोपियों की तलाश के लिए पहाड़ों में सर्च ऑपरेशन कर रही है। घने जंगल व ऊंचे पहाड़ होने के कारण सर्च ऑपरेशन के लिए ड्रोन कैमरे की भी सहायता ली गई। वहीं बुधवार को राजू व मनोज कुमार गुर्जर से भी गहन पूछताछ की गई। पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
यह भी पढ़ें

पहले फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण, फिर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार पहाड़ों में छिपे बदमाश; तलाश जारी

ये था पूरा घटनाक्रम

थानाधिकारी खेतड़ी भंवरलाल कुमावत ने बताया था कि, जिला पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली की उदयपुरवाटी के ककराना गांव से एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ बदमाश एक युवक का अपहरण कर खेतड़ी की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में पपुरना की तरफ गई। पपुरना में सामने से गाड़ी आती दिखाई दी। उसे रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए खेतड़ी में अजीत अस्पताल के पास नाकेबंदी करवाई तो बदमाशों ने नाकेबंदी के दौरान पुलिस की गाड़ी के टक्कर मार दी और हाथ में हथियार लहराते हुए गाड़ी को लेकर वापस भागने लगे।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan: अपहरण के आरोपियों की ड्रोन से तलाश, 3 दिन से पुलिस छान रही है पहाड़ियां; नहीं मिला कोई सुराग

ट्रेंडिंग वीडियो