#RajivGandhiRuralOlympics 2022
31 तक कर सकते हैं आवेदन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2020-21 में बजट में इसकी घोषणा की थी। इस खेल में जिन खिलाडिय़ों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 31 जुलाई तक राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें किसी भी उम्र का खिलाड़ी शामिल हो सकता है।
इन खेलों का आयोजन होगा
-कबड्डी
-शूटिंग वॉलीबाल
-टेनिस बॉल क्रिकेट
-खो-खो
-वॉलीबाल
-हॉकी
-----------------------
लाडूंदा की मंजूबाला व खुड़ौत के अजय राष्ट्रमंडल में
झुंझुनूं. इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में जिले के दो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। पिलानी के निकट लाडूंदा गांव निवासी मंजूबाला हैमर थ्रो में हिस्सा लेंगी वहीं खुड़ौत गांव निवासी अजय ङ्क्षसह शेखावत भारोत्तोलन में अपनी ताकत दिखाएंगे।
मंजूबाला ने केरल में आयोजित 25 वें सीनियर फैडरेशन कप एथलेटिक मीट में 64.01 मीटर दूर हैमर थ्रो कर रजत पदक जीता था। इसी पदक के साथ मंजू ने राष्ट्रमंडल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इससे पहले वह वर्ष 2014 में साउथ कोरिया के इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में 60.47 मीटर हैमर थ्रो कर कांस्य पदक जीत चुकी। राष्ट्रमंडल खेलों में मंजू की जीत के लिए पीहर चांदगोठी( चूरू) व ससुराल लाडूंदा में दुआओं का दौर शुरू हो गया है।