scriptइस बार गर्मी में अकीदतमंदों का इम्तिहान लेगा रमजान | Ramadan 2018 will be from 17 may in jhunjhunu | Patrika News

इस बार गर्मी में अकीदतमंदों का इम्तिहान लेगा रमजान

locationझुंझुनूPublished: May 15, 2018 11:14:00 am

Submitted by:

Vinod Chauhan

। इस्लामिक कलैंडर की माने तो 16 मई को चांद दिखाई देने पर रोजा 17 मई से शुरू होगा।

Ramadan 2018 will be from 17 may in jhunjhunu

झुंझुनूं.

सूरज के प्रचण्ड़ तेवरों के चलते इन दिनों में लोगों का घर से निकलना मुश्किल है, लोग बिना पानी के नहीं रह सकते हैं। घर से भूखा निकलने में लोग हिचकिचाते है। जरूरतमंद के दुख, तकलीफ व भूख समझने का पवित्र रमजान माह इस बार सबसे गर्म दिनों में शुरू हो रहा है। इस्लामिक कलैंडर की माने तो 16 मई को चांद दिखाई देने पर रोजा 17 मई से शुरू होगा। जिसमें हर दिन अकीदतमंदों का कड़ा इम्तिहान होगा।गर्मी के कारण सहरी व इफ्तारी के समय मेंं भी लम्बा अंतर रहेगा।तेज गर्मी में रमजान आने का संयोग करीब 36 साल के बाद में बन रहा है।लेकिन इसके बावजूद मुस्लिम समुदाय के पुरुषों, महिलाओं व बच्चों में खासा उत्साह बना हुआ है।शहर की मस्जिदों में एसी, कूलर व पंखों का इंतजाम किया गया है।

 

यह भी पढ़ें

7 करोड़ की लागत से बने इस ऑडिटोरियम का हुआ ये हाल, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन


हर साल घटते हैं दिन
जानकारी के मुताबिक इस्लामिक व अरबी कलेण्डर चांद के हिसाब से चलता है।ऐसे में अंग्रेजी कलेण्डर की तुलना में इसमें हर साल दस-ग्याहर दिन कम हो जाते है।पिछली बार 27 मई को रमजान शुरू हुआ था। इस बार 17 या 18 मई से शुरू होने की बात कही जा रही है।

 

यह भी पढ़ें

ईशा अंबानी के ‘ससुराल’ के लोगों को मिली बड़ी सौगात, कई पीढ़ियां देंगी लाख दुआएं


तारीख खत्म ए सहरी वक्त ए इफ्तार

17 मई 4.09 7.16
18 मई 4.08 7.16
19 मई 4.07 7.17
20 मई 4.07 7.17
21 मई 4.06 7.18
22 मई 4.05 7.19
23 मई 4.05 7.19

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां लगता है शहीद करणीराम रामदेव का मेला, कुश्ती में युवा दिखाते है दमखम


इनका कहना है
अगर 16 मई को चांद दिखाई देता है तो अगले दिन से रोजे शुरू हो जाएंगे। रमजान को लेकर समाज के पुरुष, महिलाओं व बच्चों में काफी उत्साह बना हुआ है। -शफी उल्लाह सद्दीकी, शहरकाजी झुंझुनूं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो