राजस्थान के 12 लाख युवाओं को रीट का इंतजार
झुंझुनूPublished: Aug 08, 2023 10:48:26 am
स्कूलों में छह से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शिक्षकों की कमी को पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्कूलों में शिक्षकों की पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान में इसका नाम रीट है जबकि केन्द्र में सीटेट। केन्द्र तो सीटेट का परीक्षा का आयोजन लगभग हर साल तय कार्यक्रम के अनुसार करवा रहा है, लेकिन राज्य सरकार समय पर रीट नहीं हो रही।


राजस्थान के 12 लाख युवाओं को रीट का इंतजार
Reet 2023
झुंझुनूं. शेखावाटी समेत पूरे राजस्थान के लगभग बारह लाख युवा अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का इंतजार कर रहे हैं। पहले कहा था कि रीट हर साल होगी, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हो रहा। रीट नहीं होने से लाखों युवाओं का शिक्षक बनने का सपना टूट रहा है। स्कूलों में छह से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शिक्षकों की कमी को पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्कूलों में शिक्षकों की पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान में इसका नाम रीट है जबकि केन्द्र में सीटेट। केन्द्र तो सीटेट का परीक्षा का आयोजन लगभग हर साल तय कार्यक्रम के अनुसार करवा रहा है, लेकिन राज्य सरकार समय पर रीट नहीं हो रही।