scriptविज्ञान का परिणाम 4.82 फीसदी बढ़कर 94.43 हुआ, पूरे राज्य में हम पांचवें स्थान पर | result of science increased 4.82 percent to 94.43, in the whole state | Patrika News

विज्ञान का परिणाम 4.82 फीसदी बढ़कर 94.43 हुआ, पूरे राज्य में हम पांचवें स्थान पर

locationझुंझुनूPublished: May 16, 2019 12:54:17 pm

Submitted by:

Jitendra

एक बार फिर दोनों संकायों के परिणाम में बेटियों ने मारी बाजीवाणिज्य में 19वें पायदान पर, वाणिज्य का परिणाम 0.82 फीसदी बढ़कर 91.36 फीसदी हुआ

result of science increased 4.82 percent to 94.43, in the whole state we got fifth place

विज्ञान का परिणाम 4.82 फीसदी बढ़कर 94.43 हुआ, पूरे राज्य में हम पांचवें स्थान पर

झुंझुनूं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बुधवार को जारी किया गया विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परिणाम खुशियां देने वाला रहा।विज्ञान का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में 4.82 फीसदी बढ़कर 94.43 फीसदी हो गया। वहीं वाणिज्य का परिणाम 0.82 फीसदी बढ़कर 91.36 फीसदी हो गया। पूरे राज्य में हमारे जिले का विज्ञान का परिणाम पांचवें स्थान पर रहा। इधर अंचल की बेटियों ने कमाल कर दिया। लगातार बेटियों ने अव्वल रहकर साबित कर दिया कि वे बेटों से किसी भी दौड़ में पीछे नहीं हैं। विज्ञान वर्ग के परिणाम में बेटियों का परिणाम 97.02 और वाणिज्य में 95.19 फीसदी रहा है। अगर बेटों की बात की जाए तो विज्ञान वर्ग का 92.93 व वाणिज्य वर्ग में 89.40 फीसदी परिणाम रहा है। विज्ञान वर्ग में जिले का 94.43 और वाणिज्य वर्ग का 91.36 फीसदी रहा।
पिछली बार से रहे आगे
विज्ञान व वाणिज्य वर्ग के परिणाम में पिछली बार जिला दोनों ही संकायों में पिछड़ गया था, जबकि इस बार पिछले परिणाम की बनिस्पत आगे रहे हैं। पिछली बार विज्ञान वर्ग का परिणाम 89.33 व वाणिज्य का 90.54 फीसदी ही रहा था। जबकि इस बार विज्ञान वर्ग में 94.43 और वाणिज्य वर्ग में 91.36 फीसदी के साथ आगे रहा है। पूरे प्रदेश में इस बार झुंझुनूं जिला विज्ञान वर्ग के परिणाम में पांचवें पायदान पर रहा है। वहीं, वाणिज्य वर्ग में 19वें नंबर पर रहे हैं।
वाणिज्य वर्ग की स्थिति
पंजीकृत विद्यार्थी- 1931
छात्र-1282
छात्राएं-649
परीक्षा में शामिल: 1909
छात्र-1264
छात्राएं-645
प्रथम श्रेणी-518
द्वितीय श्रेणी-465
तृतीय श्रेणी-85
उत्तीर्ण-02
कुल-1130
उत्तीर्ण प्रतिशत-91.36

विज्ञान वर्ग की स्थिति
पंजीकृत विद्यार्थी-17298
छात्र-10971
छात्राएं-6327
परीक्षा में शामिल: 17065
छात्र-10787
छात्राएं-6278
प्रथम श्रेणी-7071
द्वितीय श्रेणी-2416
तृतीय श्रेणी-28
उत्तीर्ण-509
कुल-10024
उत्तीर्ण प्रतिशत-94.43

पांच वर्षों में यूं रहा परिणाम प्रतिशत
सत्र विज्ञान वाणिज्य
2014-15 90.76 91.77
2015-16 91.81 89.88
2016-17 93.76 91.93
2017-18 89.61 90.54
2018-19 94.43 91.36
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो