scriptदो दिन बाद सीसीटीवी खंगालने पर बैंक अधिकारियों को पता चला कि उनके एडीएम में हुआ लूट का प्रयास | Robbery attempted in bank atm | Patrika News

दो दिन बाद सीसीटीवी खंगालने पर बैंक अधिकारियों को पता चला कि उनके एडीएम में हुआ लूट का प्रयास

locationझुंझुनूPublished: Dec 07, 2019 12:48:24 pm

Submitted by:

Jitendra

चार दिसंबर को देर रात ढाई बजे के करीब झुंझुनूं के मंडावा मोड़ स्थित सिंडिकेट बैंक के एटीएम में लूट का प्रयास किया गया। इसी दिन अल सुबह पौने पांच बजे के करीब पिलानी में एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने के अथक प्रयास किए गए। आरोपियों ने झुंझुनूं से चुराई पिकअप के रस्सा बांधकर एटीएम को उखाड़ लिया। परंतु पैसे वाला हिस्सा नहीं टूटने से सात लाख 23 हजार रुपए बच गए।

दो दिन बाद सीसीटीवी खंगालने पर बैंक अधिकारियों को पता चला कि उनके एडीएम में हुआ लूट का प्रयास

दो दिन बाद सीसीटीवी खंगालने पर बैंक अधिकारियों को पता चला कि उनके एडीएम में हुआ लूट का प्रयास

झुंझुनूं. शहर के मंडावा मोड़ पर सिंडिकेट के एटीएम लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। चार दिसंबर की रात ढाई बजे के करीब रुपए लूट के लिए एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया गया। परंतु नाकाम रहे। पुलिस के अनुसार शाखा प्रबंधक भरतलाल कलवानिया ने रिपोटज़् दी कि चार दिसंबर की रात 2.25 से 2.37 बजे के बीच एटीएम लूटने का प्रयास किया गया। उन्हें घटना का पता तब चला, जब उन्होंने शुक्रवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक व्यक्ति मंकी कैप लगाए हुए एटीएम के अंदर दाखिल होता है और एटीएम को तोडऩे का प्रयास करता है। इसके बाद यह व्यक्ति फिर बाहर जाता है और एक लोहे की राड़ लेकर आता है और एटीएम को तोडऩे का प्रयास करता है। एटीएम के नहीं टूटने पर इस व्यक्ति के बाहर व अंदर आने जाने का सिलसिला जारी रहता है, परंतु घटना को अंजाम देने में नाकाम रहता है। शाखा प्रबंधक भरतलाल कलवानिया ने कोतवाली थाने में एटीएम लूट के प्रयास का मामला दजज़् कराया है।

पिलानी और झुंझुनूं की घटनाएं एक ही दिन
चार दिसंबर को देर रात ढाई बजे के करीब झुंझुनूं के मंडावा मोड़ स्थित सिंडिकेट बैंक के एटीएम में लूट का प्रयास किया गया। इसी दिन अल सुबह पौने पांच बजे के करीब पिलानी में एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने के अथक प्रयास किए गए। आरोपियों ने झुंझुनूं से चुराई पिकअप के रस्सा बांधकर एटीएम को उखाड़ लिया। परंतु पैसे वाला हिस्सा नहीं टूटने से सात लाख 23 हजार रुपए बच गए।

इस होटल संचालक से लूट लिए नौ लाख रुपए
नवलगढ़ कस्बे में हाइवे रोड पर स्थित एक अंडरपास रेलवे ब्रिज के अन्दर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुजर रहे एक होटल संचालक से नौ लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। घटन ा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी भी करवाई। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पीडि़त माताजी की ढाणी निवासी व हाइवे रोड पर बालाजी होटल संचालक सुभाष सैनी ने बताया कि वह शुक्रवार देर शाम को सोसायटी के करीब सवा नौ लाख रुपए एक थैले में डालकर मोटरसाइकिल से कल्याणपुरा की तरफ जा रहा था। हाइवे रोड पर पणिहारी होटल के निकट रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे से गुजर रहा था। इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार जनों ने उसके साथ मारपीट कर उसको नीचे पटक दिया। इसके बाद आरोपी रुपए रखा थैला लेकर भाग गए। इसकी सूचना उसने अपने होटल पर दी। जानकारी मिलने पर वहां पर लोग पहुंचे।उसको कस्बे के एक निजी अस्पताल लाया गया। जहां पर उसका उपचार किया गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पीडि़त के बयान ले रही थी। इस बारे में थानाधिकारी महावीरसिंह राठौड़ ने बताया कि वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो