scriptअपनी मां को सरपंच का चुनाव नहीं जिता सके पूर्व विधायक | sarpanch election jhunjhunu | Patrika News

अपनी मां को सरपंच का चुनाव नहीं जिता सके पूर्व विधायक

locationझुंझुनूPublished: Oct 03, 2020 11:28:04 pm

Submitted by:

Rajesh

पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह की मां लोढी देवी को झुंझुनूं जिले के सोहली ग्राम पंचायत से सरपंच के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। लोढी देवी बुहाना पंचायत समिति की पूर्व प्रधान नीता यादव की सास है। नीता यादव खुद भी सूरजगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी।

अपनी मां को सरपंच का चुनाव नहीं जिता सके पूर्व विधायक

अपनी मां को सरपंच का चुनाव नहीं जिता सके पूर्व विधायक

#sarpanch election jhunjhunu
बुहाना. हरियाणा के नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह की मां लोढी देवी को झुंझुनूं जिले के सोहली ग्राम पंचायत से सरपंच के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। लोढी देवी बुहाना पंचायत समिति की पूर्व प्रधान नीता यादव की सास है। नीता यादव खुद भी सूरजगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी। शनिवार रात जारी परिणाम में रिशाल देवी 351 मतों से चुनाव जीतकर सोहली की सरपंच बनी।
#sarpanch election buhana
बुहाना. शनिवार रात सभी 25 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के परिणाम घोषित कर दिए गए। सबसे बड़ी जीत सुलताना अहीरान व उदामांडी में रही। यहां 600 से ज्यादा मतों से जीत मिली। वहीं पचेरीकला, भालोठ व देवलावास में भी जीत का अंतर 500 मतों से ज्यादा का रहा। जीत के बाद जश्न मनाया गया। इससे पहले बुहाना पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों में शनिवार को छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
#neeta yadav jhunjhunu

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला कलक्टर यूडी खान ने उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मतदान केन्द्र के अंदर बिना मॉस्क लगाए प्रवेश करने पर कलक्टर ने फटकार लगाते हुए उन्हें केन्द्र से बाहर भेज दिया। कलक्टर ने हाथ सैनेटाइजर करने के बाद ही केन्द्र में प्रवेश किया। एसडीएम जीतू कुलहरी एवं तहसीलदार मांगेराम भी उनके साथ रहे।
#ex mla rav bahadur singh

प्रत्याशी का नाम तुलाराम
ग्राम पंचायत देवलावास
जीत का अंतर 56 0

सविता देवी 593
ग्राम पंचायत पचेरीकलां
जीत का अंतर

संतोष देवी
ग्राम पंचायत भालोठ
147

सुनीता देवी
ग्राम पंचायत पांथरौली
अंतर 48 5
नीरू यादव
ग्राम पंचायत लाम्बी अहीर
जीत का अंतर 45

सुनीता देवी
ग्राम पंचायत खांदवा
जीत का अंतर 40

विनोद कुमार शर्मा
ग्राम पंचायत बडबर
जीत का अंतर 8 5

शीशराम
ग्राम पंचायत भिर्र
जीत का अंतर 78
सुमित कुमार
ग्राम पंचायत सांतौर
जीत का अंतर 350

योगेश कुमार
ग्राम पंचायत कांजला
जीत का अंतर 6 2

कविता देवी
ग्राम पंचायत कुहाड़वास
जीत का अंतर 8 6

सुनीता देवी
ग्राम पंचायत लालामांडी
जीत का अंतर 178
कर्मवीर
सुलताना अहीरान
जीत का अंतर 6 71
ममता
रायपुर अहीरान
जीत का अंतर 8 5

सुरेश कुमार
ग्राम पंचायत गादली
जीत का अंतर 54

हवाकौर
ग्राम पंचायत उदामांडी
जीत का अंतर 6 72

ओमप्रकाश
ग्राम पंचायत ढाणी भालोठ
जीत का अंतर 555

गिरधारी लाल
ग्राम पंचायत धूलवा
जीत का अंतर 46
प्रदीप कुमार
ग्राम पंचायत घसेड़ा
जीत का अंतर 218

नीरज कुमार
ग्राम पंचायत गूंति
जीत का अंतर 28 9

पूनम
ग्राम पंचायत झारोडा
जीत का अंतर 212

दशरथ सिंह
ग्राम पंचायत बुहाना
जीत का अंतर 8 9
वीरेन्द्र सिंह
ग्राम पंचायत कलाखरी
जीत का अंतर 158

रिशाल देवी
ग्राम पंचायत सोहली
जीत का अंतर 351


उत्साह के बीच गांवों ने चुना अपना मुखिया

बुहाना/चिड़ावा. बुहाना पंचायत समिति की 25 व चिड़ावा की 24 ग्राम पंचायतों में रात को नए सरपंचों की घोषणा कर दी गई। जीत के बाद अनेक जगह जश्न मनाया गया। गांव की सरकार चुनने में मतदाताओं ने जोरदार उत्साह दिखाया। रविवार को सभी जगह उप सरपंच के चुनाव होंगे।
चिड़ावा की 24 ग्राम पंचायत में 142 मतदान केन्द्रों, बुहाना की 25 ग्राम पंचायत में 147 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न हुए। मतदान दिवस पर सुबह 10 बजे तक 17.34 प्रतिशत, 12 बजे तक 34.16 प्रतिशत दोपहर 3 बजे तक 60.85 प्रतिशत मतदान हुए थे। पंचायत चुनाव में चिड़ावा में लगभग 79.41 प्रशित एवं बुहाना में लगभग 76.81 प्रतिशत मतदान रहा। दोनो पंचायतों में कुल लगभग 78.19 प्रतिशत रहा।
जिला कलक्टर यूडी खान ने उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो