झुंझुनू

विज्ञान में हमारा झुंझुनूं पूरे राज्य में नंबर 2

जिले के होनहारों की बदौलत ही झुंझुनूं जिला 95.03 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में दूसरे पायदान पर रहा। झुंझुनूं महज सीकर जिले से .04 फीसदी अंकों से पीछे रहने रहने के कारण प्रदेश में पहले पायदान से पिछड़ गया। परंतु खुशी इस बात की है कि प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने के साथ-साथ इस बार जिला पिछले वर्ष के परिणाम की तुलना में तीन पायदान ऊपर उठ गया। पिछले वर्ष जिले का विज्ञान का परिणाम 94.43 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पांचवें पायदान पर था।

झुंझुनूJul 08, 2020 / 09:24 pm

Rajesh

विज्ञान में हमारा झुंझुनूं पूरे राज्य में नंबर 2

झुंझुनूं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बुधवार को जारी किए गए विज्ञान संकाय के परिणाम में हमारे होनहारों ने बाजी मारी। जिले के होनहारों की बदौलत ही झुंझुनूं जिला 95.03 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में दूसरे पायदान पर रहा। झुंझुनूं महज सीकर जिले से .04 फीसदी अंकों से पीछे रहने रहने के कारण प्रदेश में पहले पायदान से पिछड़ गया। परंतु खुशी इस बात की है कि प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने के साथ-साथ इस बार जिला पिछले वर्ष के परिणाम की तुलना में तीन पायदान ऊपर उठ गया। पिछले वर्ष जिले का विज्ञान का परिणाम 94.43 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पांचवें पायदान पर था।
#science result 2020 jhunjhunu

बेटिया फिर रही अव्वल
विज्ञान संकाय के परिणाम में झुंझुनूं जिले की बेटिया फिर अव्वल रही हैं। इस बार बेटियों का परिणाम 97.21 फीसदी रहा है, जबकि बेटों का परिणाम 93.66 फीसदी ही रहा है।
हर दिन चार बजे उठकर पढ़ाई करता था सचिन

#board result 2020 jhunjhunu
सर्दी, गर्मी हो या बरसात। मैं हर दिन सुबह चार बजे उठकर नियमित पढ़ाई करता था। मंडावा के पास कांट हमारा गांव है, लेकिन मां पढ़ाने के लिए मकान किराया लेकर झुंझुनूं रहती है। अब मैं बड़ा होकर आइएएस अधिकारी बनना चाहता हूं। यह कहना है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं विज्ञान में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले झुंझुनूं एकेडमी के छात्र सचिन कुमावत का। सचिन के पिता राजकुमार दुबई में काम करते हैं, जबकि मां सुनीता गृहिणी है। उसने बताया कि वह हर दिन स्कूल के अलावा 5 से 7 घंटे पढ़ाई करता था। कभी ट्यूशन भी करने नहीं गया। केवल स्कूल और घर पर ही पढ़ाई करता था। उसने बताया कि पढ़ाई में शिक्षकों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। कभी मोबाइल का उपयोग नहीं करता था। जब परिणाम आया तब सचिन अपने ननिहाल काकोड़ा गया हुआ था। वहीं उसके नाना नानी ने मिठाई खिलाई। झुंझुनूं एकेडमी स्कूल समूह(जीवेम) के चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि शिक्षकों की मेहनत से यह सफलता प्राप्त की जा सकी है। सचिन ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों की मेहनत व परिजनों के आशीर्वाद से वह इतने अंक प्राप्त कर सका।
#science-result-2020-jhunjhunuu
जानें इस बार के परिणाम के गणित को
—————–
पंजीकृत-15359
छात्र -9494
छात्राएं-5865
—————–
परीक्षा में बैठे-15156
छात्र 9344
छात्राएं-5812
—————–
किस श्रेणी से कितने पास
श्रेणी छात्र छात्राएं कुल
प्रथम 5903 4939 10842
द्वितीय 2282 680 2962
तृतीय 26 01 27
पास 541 30 571
कुल 8752 5650 14402
प्रतिशत 93.66 97.21 95.03
—————–
पिछले पांच साल का विज्ञान संकाय परिणाम
सत्र परिणाम
2014-15 90.76
2015-16 91.81
2016-17 93.76
2017-18 89.61
2018-19 94.43
—————–शियां
विज्ञान संकाय का परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों ने घर पर रहकर मिठाई बांटकर खुशिंया मनाई। कई स्कूलों में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों व उनके परिजनों का सम्मान किया गया।
कलक्टर ने दी फोन पर बधाई
विज्ञान संकाय के परिणाम में जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने पर कलक्टर यूडी खान ने फोन कर जिले के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को इस उपलब्धि का पात्र बताते हुए बधाई देकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Home / Jhunjhunu / विज्ञान में हमारा झुंझुनूं पूरे राज्य में नंबर 2

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.