झुंझुनू

हो जाइए सावधान@कोरोना महामारी के बीच डेंगू और वायरल पसार रहे पांव

बीडीके प्रशासन की मानें तो आउटडोर बढऩे लगा है। वर्तमान में सात सौ मरीजों से बढ़कर यह आंकड़ा करीब रोजाना 1700 से 1800 तक बढ़ गया है। सोमवार को तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा पहुंच जाता है।

झुंझुनूSep 21, 2020 / 11:52 am

Jitendra

हो जाइए सावधान@कोरोना महामारी के बीच डेंगू और वायरल पसार रहे पांव

झुंझुनूं. बदलता मौसम लोगों को बीमार करने लगा है। मच्छर व अन्य वैक्टिरया पनपने के कारण लोगों में इन दिनों डेंगू बुखार और उल्टी दस्त के रोगी आने शुरू हो गए हैं। जबकि चिकित्सा प्रशासन को चिकिनगुनिया व स्वाइन फ्लू जैसे रोगों की चिंता सताने लगी है। हालांकि कोरोना वायरस के चलते इन बीमारियों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। परंतु निजी व सरकारी अस्पताल के आउटडोर में अचानक बढ़ी रोगियों की संख्या के चलते मौसम का बदलाव नजर आने लगा है।
ये बीमारियां जगह रही लोगों को
-डेंगू
-जुकाम-बुखार
-उल्टी-दस्त
-फोड़ा-फूंसी
-अस्थमा
-कई प्रकार की एलर्जी
-बच्चों में निमोनिया

औसतन रोजाना आ रहे 1700 से 1800 सौ मरीज
बीडीके प्रशासन की मानें तो आउटडोर बढऩे लगा है। वर्तमान में सात सौ मरीजों से बढ़कर यह आंकड़ा करीब रोजाना 1700 से 1800 तक बढ़ गया है। सोमवार को तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा पहुंच जाता है।
निपटने के लिए शुरू करेंगे फोगिंग
मौसम बदलाव शुरू हो गया है और ऐसे में मच्छर व अन्य वैक्टिरया पनपने से बीमार हो रहे हैं। ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से अभी तक बीमारियों से निपटने के लिए फोगिंग मशीन समेत अन्य उपकरणों को दुरूस्त करवाया गया है।
इनका कहना है….
बदलते मौसम के कारण बीमारियां बढऩे लगी हैं। अब रोजाना 1700 से 1800 तक मरीज आने लगे हैं। जिसमें सर्दी-जुमाम, बुखार, उल्टी-दस्त व अन्य रोगों के शामिल हैं।
डा. शुभकरण कालेर, पीएमओ बीडीके अस्पताल (झुंझुनूं)
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.