Train दिवाली से पहले ही ट्रेन में सीट हो गई बुक, चलने लगी वेटिंग
झुंझुनूPublished: Oct 18, 2023 11:18:50 am
मंगलवारा रात तक पांच नवम्बर को 59 व छह नवम्बर को 86 की वेटिंग आ रही है। अभी ज्यों-ज्यों दिवाली के दिन नजदीक आते जाएंगे वैसे ही वेटिंग और बढ़ने की संभावना है। दिल्ली के लिए जिला मुख्यालय से मात्र एक नियमित ट्रेन है। उत्तरप्रदेश की तरफ जाने के लिए भी एक ट्रेन है, वह भी झुंझुनूं से नियमित नहीं चलती। कुछ दिन चूरू होते हुए चलती है। ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण दिवाली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।


Train दिवाली से पहले ही ट्रेन में सीट हो गई बुक, चलने लगी वेटिंग
ट्रेनों की संख्या कम, यात्री होंगे परेशान झुंझुनूं. दिवाली बारह नवम्बर की है, लेकिन झुंझुनूं होते हुए रात को दिल्ली जाने वाली सैनिक एक्सप्रेस में सीट नहीं मिल रही। एक नवम्बर को भी स्लीपर में 42 की वेटिंग आ गई। जैसे-जैसे दिवाली की तारीख नजदीक आ रही है, वेटिंग की संख्या बढ़ रही है। मंगलवारा रात तक पांच नवम्बर को 59 व छह नवम्बर को 86 की वेटिंग आ रही है। अभी ज्यों-ज्यों दिवाली के दिन नजदीक आते जाएंगे वैसे ही वेटिंग और बढ़ने की संभावना है। दिल्ली के लिए जिला मुख्यालय से मात्र एक नियमित ट्रेन है। उत्तरप्रदेश की तरफ जाने के लिए भी एक ट्रेन है, वह भी झुंझुनूं से नियमित नहीं चलती। कुछ दिन चूरू होते हुए चलती है। ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण दिवाली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।