script

झुंझुनूं के मंडावा में सर्दी के मौसम में भी पेयजल की किल्लत

locationझुंझुनूPublished: Jan 22, 2020 12:04:42 pm

Submitted by:

gunjan shekhawat

jhunjhunu news: मंडावा(झुंझुनूं). कस्बे के वार्ड 9 में गत दो सप्ताह से सर्दी के मौसम में भी पेयजल सप्लाई नहीं होने से वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि वार्ड में गत दो सप्ताह से पेयजल सप्लाई की मोटर खराब पड़ी है। जिससे पेयजल का संकट पैदा हो गया। लोगों को मजबूरन टैंकरों से पेयजल मंगवाना पड़ रहा है।

झुंझुनूं के मंडावा में सर्दी के मौसम में भी पेयजल की किल्लत

Shortage of drinking water in Jhunjhunu

मंडावा(झुंझुनूं). कस्बे के वार्ड 9 में गत दो सप्ताह से सर्दी के मौसम में भी पेयजल सप्लाई नहीं होने से वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि वार्ड में गत दो सप्ताह से पेयजल सप्लाई की मोटर खराब पड़ी है। जिससे पेयजल का संकट पैदा हो गया। लोगों को मजबूरन टैंकरों से पेयजल मंगवाना पड़ रहा है। वार्ड के विनोद मारोठिया ने बताया कि मोटर खराब होने पर जलदाय विभाग को अवगत करा दिया था। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। दूसरी बार फिर जलदाय विभाग मंडावा के अधिकारी से समस्या समाधान करने बात कही, तो विभाग के अधिकारी ने कहा कि उच्च स्तर पर समस्या को अवगत करा दिया है। ठेकेदार आने के बाद मोटर ठीक करवाकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। आश्वासन के बाद भी मोटर ठीक नहीं होने पर वार्डवासियों में आक्रोश है। लोगों ने पेयजल सप्लाई मोटर स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जलदाय विभाग मंडावा व जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध करने वालों में हासम अली, गिरधारीलाल, ओमप्रकाश जोगी, मदन लाल जांगिड़, राजू मारोठिया, विजेन्द्र, अनूप सिंह, मुकेश सोलंकी, मनोज मारोठिया, जमील भाटी, लक्ष्मी सैनी, पाना देवी, ममता, नूरबानो, हाजरों बॉनो, फरीदा, शांति, मंजू, आदि शामिल थे।
उपभोक्ता फोरम का आदेश नहीं मानने पर जुर्माना

झुंझुनूं. मंडावा मोड पर स्थित फर्म नेहा कॉस्मेटिक्स शॉप को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम का आदेश नहीं मानने पर 10 हजार रुपए के अतिरिक्त अर्थदंड से दंडित किया गया है। मामले में हेतमसर निवासी ओमप्रकाश ने फोरम में परिवाद दिया था कि उसने नेहा कॉस्मेटिक से एक मोबाइल लिया था, जो कुछ ही दिन में खराब हो गया। अब ना तो मोबाइल बदला जा रहा है ना ही उसे को ठीक किया जा रहा है। परिवादी के वाद पेश करने पर उपभोक्ता फोरम ने 2 मार्च 2015 को आंशिक आदेश देते हुए कहा था कि या तो एक माह में मोबाइल ठीक कर दिया जाए अन्यथा मोबाइल की कीमत 9 प्रतिशत वार्षिक दर से परिवादी को वापस लौटाई जाए। इस आदेश की शॉप की ओर से कोई पालना नहीं की गई जबकि प्रार्थी ने कोर्ट को बताया कि जब आदेश के तहत मोबाइल को ठीक करवाने के लिए दुकान में गया तो उसे कहा गया कि उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। इसके बाद परिवादी 17 जनवरी 2017 को वापस उपभोक्ता फोरम में वाद लेकर पहुंचा। मंच के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, सदस्य मनोज कुमार मील तथा नीतू सैनी ने सारे तथ्यों का अवलोकन करने के बाद यह पाया कि फर्म नेहा कॉस्मेटिक की ओर से फोरम के आदेश की पालना नहीं की गई है। ऐसे में फर्म के खिलाफ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम स्वीकार कर 10 हजार का अर्थदंड से दंडित किया तथा अर्थदंड वसूली की कार्रवाई लाने के आदेश दिए।झुंझुनूं के मंडावा में सर्दी के मौसम में भी पेयजल की किल्लत
मंडावा(झुंझुनूं). कस्बे के वार्ड 9 में गत दो सप्ताह से सर्दी के मौसम में भी पेयजल सप्लाई नहीं होने से वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि वार्ड में गत दो सप्ताह से पेयजल सप्लाई की मोटर खराब पड़ी है। जिससे पेयजल का संकट पैदा हो गया। लोगों को मजबूरन टैंकरों से पेयजल मंगवाना पड़ रहा है। वार्ड के विनोद मारोठिया ने बताया कि मोटर खराब होने पर जलदाय विभाग को अवगत करा दिया था। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। दूसरी बार फिर जलदाय विभाग मंडावा के अधिकारी से समस्या समाधान करने बात कही, तो विभाग के अधिकारी ने कहा कि उच्च स्तर पर समस्या को अवगत करा दिया है। ठेकेदार आने के बाद मोटर ठीक करवाकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। आश्वासन के बाद भी मोटर ठीक नहीं होने पर वार्डवासियों में आक्रोश है। लोगों ने पेयजल सप्लाई मोटर स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जलदाय विभाग मंडावा व जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध करने वालों में हासम अली, गिरधारीलाल, ओमप्रकाश जोगी, मदन लाल जांगिड़, राजू मारोठिया, विजेन्द्र, अनूप सिंह, मुकेश सोलंकी, मनोज मारोठिया, जमील भाटी, लक्ष्मी सैनी, पाना देवी, ममता, नूरबानो, हाजरों बॉनो, फरीदा, शांति, मंजू, आदि शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो