scriptShortage Of Urea In Jhunjhunu | झुंझुनूं में किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया | Patrika News

झुंझुनूं में किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया

locationझुंझुनूPublished: Nov 22, 2022 09:15:45 pm

Submitted by:

Rajesh sharma

जिला मुख्यालय पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के बाहर सोमवार सुबह सात बजे से ही कतार लग गई। महिलाओं व पुरूषों ने लगभग चार घंटे इतजार किया। तब एक किसान को आधार कार्ड के आधार पर यूरिया के मात्र दो कट्टे दिए गए।

झुंझुनूं में किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया
झुंझुनूं में किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया
Shortage Of Urea In Jhunjhunu


झुंझुनूं. दो मंत्री, दो सलाहकार व बीसूका उपाध्यक्ष के जिले में किसान यूरिया खाद के लिए लम्बी कतार लगाने को मजबूर हैं।
इस समय सरसों व गेहूं की फसल में ङ्क्षसचाई की जा रही है। ङ्क्षसचाई के साथ ही फसल में यूरिया डाला जाता है। इस समय यूरिया की मांग जिलेभर में बढ़ रही है। ऐसे में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिल रहा। जिला मुख्यालय पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के बाहर सोमवार सुबह सात बजे से ही कतार लग गई। महिलाओं व पुरूषों ने लगभग चार घंटे इतजार किया। तब एक किसान को आधार कार्ड के आधार पर यूरिया के मात्र दो कट्टे दिए गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.