scriptSpecial Story Of Jhunjhunu Pilani Veer Bhoomi Park | पिलानी का वीर भूमि पार्क दे रहा युवाओं को प्रेरणा, जानिए वजह | Patrika News

पिलानी का वीर भूमि पार्क दे रहा युवाओं को प्रेरणा, जानिए वजह

locationझुंझुनूPublished: Oct 08, 2023 05:01:43 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात पिलानी के इको पार्क में बनाया गया शौर्य स्थल वीर भूमि पार्क यहां आने वाले सैलानियों और बच्चों को भारत के वीर सपूतों की शौर्य गाथाओं से रूबरू करवा रहा हैं ।

1_2.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/पिलानी/झुंझुनूं। शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात पिलानी के इको पार्क में बनाया गया शौर्य स्थल वीर भूमि पार्क यहां आने वाले सैलानियों और बच्चों को भारत के वीर सपूतों की शौर्य गाथाओं से रूबरू करवा रहा हैं । इस पार्क में भारतीय सैनिकों के बलिदान और उनके शौर्य प्रदर्शित करते हुए प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध, 1947-48 भारत पाक युद्ध, 1962 भारत चीन युद्ध, 1965 एवं 1971 भारत पाक युद्ध तथा 1999 करगिल युद्ध के दौरान के पराक्रम को दर्शाते हुए लाइव कमेंट्री के माध्यम से शौर्य गाथाओं की जानकारी दी जाती हैं । इस शौर्य स्थल पर 6 युद्धों के सैनिकों को नमन करते हुए 6 कृत्रिम पहाड़ियों पर सैनिक प्रतीकों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इन युद्धों के इतिहास के प्रति देश के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यहां हिन्दी व अंग्रेजी में व्याख्यान के साथ देशभक्ति संगीत का भी प्रबंध किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.