झुंझुनू

मां का साथ छूटने पर फौजी पिता ने संभाली कमान तो बेटे ने कर दिया कमाल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को घोषित दसवीं के नतीजों में हमारे लाड़ले-लाड़लियों ने सफलता का परचम फहरा दिया।

झुंझुनूMay 30, 2018 / 12:21 pm

Vinod Chauhan

मां का साथ छूटने पर फौजी पिता ने संभाली कमान तो बेटे ने कर दिया कमाल

झुंझुनूं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को घोषित दसवीं के नतीजों में हमारे लाड़ले-लाड़लियों ने सफलता का परचम फहरा दिया। डूंडलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूं के छात्र अभिषेक झाझडिय़ा ने 98.20 फीसदी व टैगोर स्कूल गुढ़ागौडज़ी के छात्र टीटनवाड़ निवासी भूपेश पुत्र रामुराम ने 98 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। टॉप छात्र अभिषेक के पिता सुभाष चंद झाझडिय़ा सेवानिवृत्त सैनिक है। वहीं माता धनकौर देवी का वर्ष 2012 में निधन हो चुका है। अभिषेक ने बताया कि वह प्रतिदिन पांच- छह घंटे पढाई करता है। वहीं दिन की शुरूआत मंदिर जाकर भगवान के दर्शन कर करता है। उसने बताया कि वह चिकित्सक व वैज्ञानिक बनने चाहता है। सफलता का श्रेय पिता, परिजनों व स्कूल स्टाफ को दिया है। टैगोर स्कूल गुढ़ागौडज़ी के टॉप रहने वाले भूपेश ने बताया कि वह रोजाना सात-आठ घंटे पढ़ाईकरता था और आगे चलकर वह डॉक्टर बनकर सेवा करना चाहता है। भूपेश के पिता रामुराम सरकारी स्कूल भाटीवाड़ में शिक्षक हैं और माता सरोज देवी गृहिणी हैं। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। इसके अलावा जीबी मोदी स्कूल की छात्रा शिवांगी जांगिड़ ने 97.20, किशोरी इंटरनेशनल स्कूल चिड़ावा की छात्रा अपूर्वा ठाकूर ने 96.33 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अव्वल रहने पर स्कूलों में ढोल नगाड़ों पर जश्न मनाया गया। प्रतिभाओं का मुंह मीठा कराया गया।


अपूर्वा के 96 .33 प्रतिशत अंक
चिड़ावा. किशोरी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अपूर्वा ठाकुर पुत्र राजकुमार ने 96 .33 प्रतिशत हासिल कर टॉप किया। डायरेक्टर एडवोकेट विजयसिंह कुल्हार ने बताया कि छात्रा मनीषा ने 94.6 7, नंदनी ने 94.6 7, अनिषा ने 93.33, मनीष ने 92, प्रत्याक्ष ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। निदेशक विजय कुल्हार, वीरेंद्र कुल्हार, सुरेंद्र डारा, डिप्टी डायरेक्टर संजय कुल्हार, प्रिंसीपल अतुलकुमार ने टॉपर्स का सम्मान किया।

 

वर्तिका ने हासिल किए 97.60 फीसदी
नवलगढ़. डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद की छात्रा वर्तिका यादव ने 97.6 0 तथा छात्रा रिंकू कुमारी व स्वाति ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल रही हैं। संस्था सचिव बनवारी लाल रणवा, डाइरेक्टर सुल्तान सिंह, प्राचार्य जी प्रकाश ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी अक्षी ने 96 .40, मगिका ने 96 .20, आयुशी ने 96 , अजय कुमार ने 95.8 0, अपूर्वा ने 95.6 0, सारा चौधरी ने 95.40, यश सोनी ने 95.40, आदर्श शंकर ने 95.20, दिव्यांश चाहर ने 95.20, सौरभ चौधरी ने 95.20, विजेन्द्र सिंह ने 95.20 तथा कृष्णा कुमारी न 95 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।


नवलगढ़. झुंझुनूं शहर के मंडावा रोड स्थित डूण्डलोद पब्लिक स्कूल के छात्र अभिषेक झाझडिय़ा ने 98 .2 प्रतिशत अंक हासिल करने सम्मान किया गया।संस्था सचिव बनवारीलाल रणवा, प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह, स्कूल मैनेजिग कैमेटी सदस्य सुभाष एवं राहुल रणवा, इन्चार्ज लीलावती, परीक्षा प्रभारी हरिकेश ने विद्यार्थीश्रुति झुंझुनूवाला, निकिता, मनस्वी सिंह, भावना चौधरी, अंशु जांगिड़, पारूल मील, खुशबू कुमावत, आर्यन शर्मा, प्रशंसा कटेवा, साक्षी चौधरी, आयुशी, ईशु जाखल, अनुर्वीद्ध के 95 फीसदी से अधिक हासिल करने पर अभिनंदन किया।

Home / Jhunjhunu / मां का साथ छूटने पर फौजी पिता ने संभाली कमान तो बेटे ने कर दिया कमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.