scriptइन कॉलेज में पढ़ाई करने वालों को मिलेगा भत्ता, डिग्री के साथ नौकरी की भी होगी गारंटी! | Student Studying In These Govt Colleges Will Get Allowance, Guaranteed Job With Degree | Patrika News
झुंझुनू

इन कॉलेज में पढ़ाई करने वालों को मिलेगा भत्ता, डिग्री के साथ नौकरी की भी होगी गारंटी!

Education News: कोर्स की अवधि तीन से चार साल की होगी। इसके लिए राजस्थान सरकार ने पचास बड़ी कपनियों से एमओयू कर लिया है। अधिकांश कॉलेजों ने संबंधित विश्वविद्यालय से कोर्स का एफिलेशन भी ले लिया है।

झुंझुनूAug 06, 2024 / 02:15 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्रा अब बेरोजगार नहीं रहेंगे। पढाई के अंतिम वर्ष से ही उनको इंटर्नशिप के रूप में भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। कोर्स पूरा करने के बाद उनको नौकरी जरूर मिलेगी। केन्द्र सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की पहल पर राजस्थान के पचास सरकारी कॉलजों में पांच प्रकार के नए कोर्स इसी वर्ष से शुरू होंगे।
कोर्स की अवधि तीन से चार साल की होगी। इसके लिए राजस्थान सरकार ने पचास बड़ी कपनियों से एमओयू कर लिया है। अधिकांश कॉलेजों ने संबंधित विश्वविद्यालय से कोर्स का एफिलेशन भी ले लिया है। यह कोर्स एप्रेंटिशिप एबेडेड डिग्री प्रोग्राम के तहत करवाए जाएंगे। इसके लिए संबंधित एसोसिएट प्रोफेसरों को ट्रेनिंग दे दी गई है। हर कॉलेज में एक से दो कोर्स करवाए जाएंगे। झुंझुनूं के आरआर मोरारका राजकीय पीजी कॉलेज में बीएससी लाइफ साइंस व बीकॉम रीटेल मैनेजमेंट के डिग्री कोर्स करवाए जाएंगे। दोनों में साठ-साठ सीट रहेगी।
यह भी पढ़ें

Holiday : 7 अगस्त को रहेगा आधे दिन का अवकाश, आदेश जारी

यह कॉलेज चयनित

अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, बारां, बाडमेर, भरतपुर, नोखा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, सरदारशहर, सुजानगढ़, रतनगढ़, दौसा, धौलपुर, नोहर, हनुमानगढ़, कालाडेरा, चिमनपुरा, कोटपूतली, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, फलौदी, करौली, डीडवाना, नागौर, पाली, राजसमंद, नाथद्वारा, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, शिवगंज व उदयपुर के सरकारी कॉलेज में यह कोर्स शुरू होंगे। इनके अलावा सीकर के तीन कॉलेजों में, कोटा के तीन कॉलेजों में, बीकानेर के दो कॉलेजों में, भीलवाड़ा के दो कॉलेजों में, बालोतरा के दो कॉलेजों में तथा अलवर के तीन सरकारी कॉलेजों में कोर्स शुरू होंगे।

राजस्थान में यह कोर्स होंगे

-बीकॉम रिटेल मैनेजमेंट
-बीकॉम लॉजेस्टिक-बीएससी लाइफ साइंस
-बीएससी हेल्थ केयर-बीकॉम बीएफएसआई

यह भी पढ़ें

Rajasthan Rain: सावधान- राजस्थान में 7-8-9 अगस्त को इन-इन जिलों में होगी भारी से अति भारी बारिश

डिग्री के साथ अनुभव

राजस्थान के एकेडमिक कॉलेजों में पहले केवल पढाई के साथ डिग्री मिलती थी। अब केन्द्र सरकार की पहल पर डिग्री के साथ अनुभव भी मिलेगा। अंतिम साल इंटर्नशिप की होगी। इसमें उनको लगभग दस हजार रुपए मासिक का भत्ता दिया जाएगा। राजस्थान सरकार से हुए एमओयू के तहत दोनों कोर्स में प्रत्येक डिग्री धारक को नौकरी दिलाई जाएगी। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
प्रोफेसर सुरेन्द्र न्यौला, प्राचार्य, आरआर मोरारका राजकीय पीजी कॉलेज झुंझुनूं

Hindi News/ Jhunjhunu / इन कॉलेज में पढ़ाई करने वालों को मिलेगा भत्ता, डिग्री के साथ नौकरी की भी होगी गारंटी!

ट्रेंडिंग वीडियो