पहाड़ी क्षेत्र में भी चुकंदर की खेती कर कमा रहे मोटा मुनाफा
झुंझुनूPublished: Jan 11, 2023 12:29:47 pm
farming of sugar beet : चुकंदर सहित अन्य फल व सब्जियों की खेती में देसी गाय के गोबर की खाद ही काम में ली जाती है। जरूरत पड़ने पर ऑर्गेनिक खाद भी काम में ले सकते हैं। कृषि पर्यवेक्षक प्रह्लाद जांगिड़ व पूरण प्रकाश के अनुसार नवाचार के कारण ही यह सब संभव हो रहा है।


पहाड़ी क्षेत्र में भी चुकंदर की खेती कर कमा रहे मोटा मुनाफा
झुंझुनूं. चुकंदर की खेती के लिए यूं तो पोली जमीन की आवश्यकता होती है लेकिन झुंझुनूं जिले के पहाड़ी क्षेत्र में भी किसान छाटे स्तर पर चुकंदर की खेती कर रहे हैं। इसके लिए देसी गाय के गोबर की खाद काम में ली जा रही है। खास बात यह है कि चुकंदर की खेती में लागत कम आती है। उदयपुरवाटी उपखंड के पहाड़ी क्षेत्र के मंडावरा, मावता काटलीपुरा सहित अन्य गांवों में चुकंदर की खेती कर किसान मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।