scriptsurajgarh Mla Election 2023 | Election Surajgarh 2023 एक-एक बार एक दूसरे को हरा चुके श्रवण कुमार व संतोष अहलावत | Patrika News

Election Surajgarh 2023 एक-एक बार एक दूसरे को हरा चुके श्रवण कुमार व संतोष अहलावत

locationझुंझुनूPublished: Oct 27, 2023 09:32:48 pm

Submitted by:

Rajesh sharma

श्रवण कुमार पिलानी व सूरजगढ़ से कुल पांच बार विधायक का चुनाव जीत चुके। वहीं संतोष अहलावत एक बार विधायक व एक बार सांसद का चुनाव जीत चुकी है। यहां भाजपा पहले से संतोष अहलावत को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। दोनों ही एक-एक बार एक दूसरे को हरा चुके हैं।

Election Surajgarh 2023 एक-एक बार एक दूसरे को हरा चुके श्रवण कुमार व संतोष अहलावत
प्रत्याशी श्रवण कुमार व संतोष अहलावत
Rajasthan Assembly election 2023

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने फिर श्रवण कुमार पर ही विश्वास करते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां भाजपा पहले से संतोष अहलावत को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। दोनों ही एक-एक बार एक दूसरे को हरा चुके हैं। वर्ष 2008 के चुनाव में श्रवण कुमार जीते व संतोष अहलावत को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2013 में संतोष अहलावत जीती व श्रवण कुमार को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि वर्ष 2014 में संतोष अहलावत सांसद बन गई और उपचुनाव में श्रवण कुमार ने दिगम्बर सिंह को हरा दिया। अब 2023 के चुनाव में तीसरी बार दोनों आमने-सामने होंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.