scripttaramira crop | बारानी क्षेत्रों के लिए वरदान बन रही तारामीरा की फसल | Patrika News

बारानी क्षेत्रों के लिए वरदान बन रही तारामीरा की फसल

locationझुंझुनूPublished: Mar 04, 2023 12:25:38 pm

—12 से 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार
—साबुन, औषधि सहित कई उद्योगों में बड़ी मांग
—लागत कम व मुनाफा अधिक

झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी के पहाड़ी क्षेत्र में तारामीरा की फ सल बारानी भूमि के लिए वरदान साबित हो रही है। जल स्तर नीचे जाने पर कम पानी की यह फ सल मुख्य फ सल का रूप लेती जा रही है। इसकी खेती से किसान कम लागत में मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। नवलगढ़, खेतड़ी, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर में बड़े पैमाने पर इसकी खेती हो रही है।

बारानी क्षेत्रों के लिए वरदान बन रही तारामीरा की फसल
बारानी क्षेत्रों के लिए वरदान बन रही तारामीरा की फसल
120 दिनों में तैयार हो जाती है फसल
किसान परसाराम सैनी बाघोली, लक्ष्मण शर्मा, बहादुर, पूरणमल जाट ने बताया कि एक हेक्टेयर की बुवाई में पांच किलोग्राम बीज काम आता है। इसकी लागत 90 से 125 रुपए प्रति किलो है। रबी की यह फसल लगभग 120 दिनों में तैयार हो जाती है। इसकी बुवाई 15 अक्टूबर के बाद की जाती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.